- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्या 'बुरी ताकतों' की वजह से परेश रावल ने छोड़ी थी Hera Pheri-3', प्रियदर्शन का बड़ा दावा
क्या 'बुरी ताकतों' की वजह से परेश रावल ने छोड़ी थी Hera Pheri-3', प्रियदर्शन का बड़ा दावा
‘bad forces’ pressurised Paresh Rawal Exit Hera Pheri 3:फेमस फिल्म मेकर प्रियदर्शन का कहना है कि 'बुरी ताकतों' ने परेश रावल पर 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के लिए प्रेशर बनाा था। अक्षय कुमार और परेश के बीच कभी कोई समस्या नहीं थी। हालांकि अब सब कुछ ठीक है।

परेश रावल क्यों हुए हेरा फेरी से बाहर?
जब परेश रावल कुछ समय के लिए 'हेरा फेरी 3' से बाहर निकले तो 'हेरा फेरी' मूवी झमेले में पड़ गई थी। उसे नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वहीं अब डायरेक्टर प्रियदर्शन ने कंफर्म किया है कि कोई पर्सनल मतभेद नहीं थे।
तिकड़ी की कॉमेडी के दीवाने हैं दर्शक
जब से 'हेरा फेरी 3' का ऐलान किया गया तो प्रशंसक परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की Prestigious तिकड़ी को फिर से पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म का सफ़र उतना आसान नहीं रहा।
ये भी पढ़ें-
SRK और आर्यन खान की तुलना पर क्या बोले बॉबी देओल, किसने बताया 'खुरापाती'
परेश रावल ने दिया जोर का झटका
इस साल की शुरुआत में, परेश रावल ने इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था, जिससे फैंस बेहद निराश हुए थे। हालांकि, बाद में मामला सुलझ गया और अब वह ऑफीशियल तौर पर टीम के साथ वापस आ गए हैं।
ये भी पढ़ें-
Kantara Chapter 1 Trailer में सस्पेंस का तड़का, ऋषभ शेट्टी की फिल्म को लेकर बढ़ा एक्साइटमेंट
परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच अनबन पर प्रियदर्शन
हाल ही में पिंकविला से बातचीत में, निर्देशक प्रियदर्शन ने अक्षय और परेश के बीच अनबन की सभी अटकलों को खारिज कर दिया। इसके बजाय, उन्होंने इस उथल-पुथल के लिए बाहरी दबावों को ज़िम्मेदार ठहराया और कुछ "बुरी ताकतों" का हाथ होने का इशारा दिया।
प्रियदर्शन ने किन बुरी ताकतों का किया जिक्र
प्रियदर्शन ने साफ किया, "परेश और मेरे बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई। जहां तक मेरी जानकारी है, अक्षय और परेश के बीच भी कभी कोई समस्या नहीं रही। कुछ और ताकतें थीं, बुरी ताकतें, जो परेश पर दबाव बना रही थीं। वह ऐसे शख्स हैं जो अपनी सेहत को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन इसका हमारे रिश्ते पर कभी असर नहीं पड़ा।"
अक्षय कुमार का था ऐसा रिएक्शऩ
फिल्म मेकर ने बताया कि अक्षय ने इस मामले पर किस तरह रिएक्ट किया था। "अक्षय ने मुझसे कहा, 'प्रिंस साहब, अगर ऐसा होता है, तो होने दो। वरना, भूल जाते हैं।' और भी बुरी ताकतें थीं जो बेवजह मुद्दे बना रही थीं, लेकिन उन पर चर्चा करना बेकार है। फिल्म निर्माण ऐसा ही है—आपके दोस्त, दुश्मन, फैंस, क्रिटिक्स सब होते हैं। मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा कि मैं इंडस्ट्री में 40 साल कैसे गुज़ार पाया।"
2026 में शुरु होगा हेरा फेरी 3 का प्रोडक्शन
पहले दो पार्ट की ग्रेंड सक्सेस के बाद, इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म अगले साल फ्लोर पर आने की उम्मीद है। प्रियदर्शन ने यह भी खुलासा किया है कि वह हेराफेरी 3 और अक्षय कुमार की हैवान, जो अभी निर्माणाधीन है, पूरी करने के बाद फिल्म मेकिंग से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं।