वो डायरेक्टर जिसने बनाई सबसे ज्यादा मल्टी स्टारर फिल्में, 1 मूवी में थे 55 स्टार्स

Published : Oct 03, 2025, 06:57 AM IST

मोस्ट फेमस डायरेक्टर जेपी दत्ता 76 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 3 अक्टूबर 1949 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी। उनकी पत्नी बिंदिया गोस्वामी बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड की जूरी में रह चुके हैं।

PREV
19
डायरेक्टर जेपी दत्ता के बारे

डायरेक्टर जेपी दत्ता एक बात के लिए फेमस है और वो ये कि उन्होंने ही बॉलीवुड को सबसे ज्यादा मल्टी स्टारर फिल्में दी हैं। उनकी एक मूवी में तो 55 स्टार्स थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1985 में आई फिल्म गुलामी से की थी। आइए, जानते है जत्ता साहब की मल्टी स्टारर फिल्मों के बारे में...

29
फिल्म गुलामी

डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म गुलामी 1985 में आई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, मजहर खान, कुलभूषण खरबंदा, रजा मुराद, रीना रॉय, स्मिता पाटिल, अनीता राज, नसीरुद्दीन शाह, ओम शिवपुरी, अवरात गिल, भरत कपूर, मजहर खान, अंजन श्रीवास्तव आदि थे। 1.20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 3 करोड़ कमाए थे।

39
फिल्म यतीम

1988 में आई जेपी दत्ता की फिल्म यतीम भी मल्टी स्टारर फिल्म थी। इसमें सनी देओल, फरहा नाज, कुलभूषण खरबंदा, सुजाता मेहता, डैनी डेन्जोंगपा, अमरीश पुरी, दलीप ताहिल, बीना बैनर्जी, विजेंद्र घाटगे, दीना पाठक लीड रोल में थे। फिल्म का बजट 1.50 करोड़ था और इसने 3.10 करोड का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें... Aishwarya Rai और अभिषेक बच्चन ने फाइल किया Lawsuit, जानें क्या है माजरा

49
फिल्म बंटवारा

जेपी दत्ता की फिल्म बंटवारा 1989 में आई थी। इसमें धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, मोहसिन खान, शम्मी कपूर, डिंपल कपाड़िया, पूनम ढिल्लों, अमृता सिंह, आशा पारेख, कुलभूषण खरबंदा और अमरीश पुरी लीड रोल में थे। मूवी का बजट 3.3 करोड़ था और इसने 10 करोड़ का बिजनेस किया था।

59
फिल्म क्षत्रिय

1993 में आई जेपी दत्ता की फिल्म क्षत्रिय में सुनील दत्त, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, सनी देओल, संजय दत्त, मीनाक्षी शेषाद्रि, रवीना टंडन, दिव्या भारती, राखी गुलज़ार, सुमालता, कबीर बेदी, पुनीत इस्सर और प्रेम चोपड़ा लीड रोल में थे। इसका बजट 5 करोड़ था और कमाई 8.85 करोड़ थी।

69
फिल्म बॉर्डर

1997 में आई जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट, शरबानी मुखर्जी, अमृत पाल, हेमंत चौधरी आदि लीड रोल में थे। 12 करोड़ के बजट में इस बनाया गया था और इसने 66.70 करोड़ कमाए थे।

79
फिल्म रिफ्यूजी

2000 में आई जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी में अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, सुदेश बेरी, अनुपम खेर, कुलभूषण खरबंदा, रीना रॉय, मुकेश तिवारी, आशीष विद्यार्थी आदि लीड रोल में थे। 15 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 35.44 करोड़ का बिजनेस किया था।

89
फिल्म एलओसी कारगिल

2003 में आई फिल्म एलओसी कारगिल में भारी भरकम स्टारकास्ट थी। इसमें मोहनीश बहल, संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना,सुनील शेट्टी, संजय कपूर, अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, करण नाथ, अमर उपाध्याय, नागार्जुन अक्किनेनी सहित 55 स्टार्स लीड रोल में थे। 33 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 31.67 करोड़ कमाए थे।

99
फिल्म पलटन

जेपी दत्ता की फिल्म पलटन 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन राणे, रोहित रॉय, सोनल चौहान, मोनिका गिल, दीपिका कक्कड़, लव सिन्हा, ईशा गुप्ता, रोहित रॉय, मोनिका गिल आदि लीड रोल में थे। 35 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 10.22 करोड़ का कारोबार किया था।

ये भी पढ़ें... रानी मुखर्जी को डेब्यू फिल्म से क्यों हटवाना चाहती थीं उनकी मां? 29 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा

Read more Photos on

Recommended Stories