अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने गूगल व यूट्यूब पर 4 करोड़ का मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर उनकी डीपफेक व अनधिकृत एआई कंटेंट के जरिए छवि का दुरुपयोग हो रहा है। हाईकोर्ट ने गूगल से लिखित जवाब मांगा है।
Abhishek Bachchan & Aishwarya Rai Bachchan File Lawsuit: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन, जिन्होंने अपने personality rights के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दोनों ने अब गूगल और यूट्यूब के खिलाफ 4 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने इन प्लेटफॉर्म पर डीपफेक और Unauthorized AI Content में उनकी तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग करने की अनुमति देने का आरोप लगाया है।
यूट्यूब के खिलाफ दर्ज किया केस
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दंपति ने तर्क दिया है कि यूट्यूब की कंटेंट और थर्ड-पार्टी ट्रेनिंग पॉलिसी चिंताजनक हैं। इस मामले को आगे समझाते हुए, दाखिल किए गए दस्तावेज़ों में कहा गया है, "एआई मॉडल्स को ट्रेंड करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ऐसे कंटेंट में किसी भी infringing material के इस्तेमाल की घटनाओं को कई गुना बढ़ाने की क्षमता है, यानी पहले यूट्यूब पर अपलोड करके जनता द्वारा देखा जा रहा कंटेंट, और फिर ट्रेनिंग के लिए भी इस कंटेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है।"
ये भी पढ़ें-
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: क्या आलिया भट्ट को जान्हवी ने किया रिप्लेस, क्या है सच
मीडया रिपोर्टस के मुताबिक, कानूनी दस्तावेज़ों से पता चलता है कि यह मुकदमा 'घोर' लापरवाही" और 'एआई-जनित कंटेंट को टारगेट करता है। बता दें कि एआई बॉलीवुड इश्क नाम के एक यूट्यूब चैनल पर कथित तौर पर 259 से ज़्यादा वीडियो हैं जिनमें छेड़छाड़ से तैयार की गई क्लिप हैं और इसे लाखों बार देखा गया है। एक वीडियो में कथित तौर पर ऐश्वर्या और सलमान खान को पूल में दिखाया गया है, और दूसरे वीडियो में अभिषेक अचानक एक एक्ट्रेस को चूमते हुए दिखते हैं। वे ऐश्वर्या से संबंधित एआई-चेंजेंड सीन पर गुस्से में रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीते महीने एक सुनवाई के दौरान, दिल्ली उच्च न्यायालय ने गूगल के वकील से 15 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई से पहले अदालत में लिखित जवाब प्रस्तुत करने को कहा था।
ये भी पढ़ें-
जान्हवी कपूर नहीं यह पॉपुलर एक्ट्रेस बनी 'दोस्ताना 2' की नई हीरोइन? पढ़ेंं पूरी डीटेल
इस बीच, अभिषेक और ऐश्वर्या अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, सार्वजनिक रूप से साथ दिखाई देने से यह साबित हो गया है कि वे साथ हैं और उनके तलाक की खबरें झूठी हैं।
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन की फ़िल्में
काम की बात करें तो, ऐश्वर्या की फिलहाल कोई भी फिल्म फ्लोर पर घोषित नहीं हुई है। इस बीच, अभिषेक 'किंग' में नज़र आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा और अन्य कलाकार भी हैं। उनकी 'राजा शिवाजी' छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक है और इसमें रितेश देशमुख लीड रोल में हैं।
