जूही चावला की दौलत के आगे फेल हैं उनके 7 को-स्टार, 3 के पास तो 200Cr से भी कम

Published : Nov 13, 2025, 07:00 AM IST

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला 58 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 13 नवंबर 1967 को हुआ था। जूही कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही है। अब वे मूवीज से दूर हैं। जूही की संपत्ति पर नजर डाले हैं ये उनके कई को-स्टार्स की प्रॉपर्टी से ज्यादा है।

PREV
18
जूही चावला के पास कितनी दौलत

58 साल की जूही चावला लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फिर भी उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 4600 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। आपको बता दें कि उनके कई को-एक्टर्स हैं, जिनकी संपत्ति जूही की दौलत से कम है। आइए, जानते हैं इनके बारे में…

28
अनिल कपूर की संपत्ति

आपको बता दें कि अनिल कपूर के पास 134 करोड़ की संपत्ति है। अनिल और जूही चावला ने झूठ बोले कोआ काटे, बेनाम बादशाह, अंदाज, लोफर सहित अन्य फिल्मों में साथ काम किया है।

ये भी पढ़ें... 2026 में इन 8 एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ियों का दिखेगा जलवा, 2 में होगी जबरदस्त टक्कर

38
सनी देओल की प्रॉपर्टी

खबरों की मानें तो सनी देओल के पास 150 करोड़ की संपत्ति है। बता दें कि सनी और जूही चावला ने डर, लुटेरा, इज्जत की रोटी, अर्जुन पंडित जैसी फिल्मों में काम किया है।

48
अक्षय कुमार के पास कितनी दौलत

अक्षय कुमार 2700 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। अक्षय और जूही चावला ने मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी, दोस्ती, एक रिश्ता जैसी फिल्मों में काम किया है।

58
आमिर खान के पास कितनी दौलत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान के पास 1862 करोड़ की प्रॉपर्टी है। आमिर-जूही चावला ने कयामत से कयामत तक, इश्क, हम है राही प्यार के, तुम मेरे हो, लव लव लव जैसी फिल्मों में काम किया है।

68
कितनी है सलमान खान की संपत्ति

सलमान खान की बात करें तो उनके पास तकरीबन 2900 करोड़ की संपत्ति है। सलमान और जूही चावला ने फिल्म दीवाना मस्ताना में साथ किया था। मूवी में सलमान का कैमियो रोल था।

78
जैकी श्रॉफ की संपत्ति

जैकी श्रॉफ के पास 212 करोड़ की संपत्ति है। जूही चावला और जैकी ने बंदिश, आईना, शतरंज, तीन दीवारें जैसी फिल्मों में काम किया है।

88
गोविंदा का पास कितनी दौलत

रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा के पास 170 करोड़ की संपत्ति है। गोविंदा ने जूही चावला के साथ स्वर्ग,आमदनी अठन्नी खर्चा रुपिया, दीवाना मस्ताना, राधा का संगम जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें... 2025 की अजय देवगन की चौथी फिल्म दे दे प्यार दे 2, कैसा रहा बाकी तीनों का हाल?

Read more Photos on

Recommended Stories