जानवर गिरी मत करिए... कैलाश खेर के ग्वालियर कॉन्सर्ट में हुड़दंग, सिंगर का फूटा गुस्सा

Published : Dec 26, 2025, 02:09 PM IST
kailash kher stops gwalior concert after uncontrol crowd

सार

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर सिंगर कैलाश खेर का हाल ही में ग्वालियर में एक कॉन्सर्ट हुआ। हालांकि, उन्हें गाते-गाते बीच में ही ये कॉन्सर्ट रोकना पड़ा और वे काफी गुस्से में भी नजर आए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

सिंगर कैलाश खेर का हाल ही में ग्वालियर में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी। हालांकि, बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में अफरा-तफरी मचने से हालात इतने ज्यादा बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने इसे बीच में रोक दिया। इतना ही नहीं वे काफी नाराज भी नजर आए। बता दें कि ये कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। आइए जानते हैं कि आखिर क्या हुआ कॉन्सर्ट में...

क्या हुआ कैलाश खेर के म्यूजिक कॉन्सर्ट में

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो ग्वालियर में कैलाश खेर के संगीत कार्यक्रम में मौजूद दर्शक बैरिकेड तोड़कर मंच के चारों ओर जमा हो गए। दर्शक प्रस्तुति का आनंद ले रहे थे, लेकिन वे सिंगर को करीब से देखने के लिए बैरिकेड फांदकर हद पार कर गए। इसी कारण कैलाश ने बीच में ही संगीत कार्यक्रम रोककर भीड़ को चेतावनी दी और उनसे संयम बरतने को कहा। उन्होंने ये भी कहा कि वे कार्यक्रम छोड़कर चले जाएंगे। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है- "हमने आपकी प्रशंसा की और आप इतना जानवर गिरी कर रहे हैं। कृपया जानवर गिरी न करें।" सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में कैलाश लोगों से संगीतकारों के इंस्ट्रूमेंट्स को न छूने की गुहार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कैलाश ने अपना कॉन्सर्ट निर्धारित समय से पहले ही खत्म कर दिया था, क्योंकि भीड़ बेकाबू हो गई थी। बताया जाता है कि सुरक्षाकर्मियों भी भीड़ को काबू नहीं कर पा रहे थे।

ये भी पढ़ें... 2025 के इंडियन सिनेमा के 5 सबसे कमाऊ पूत, 1 ने 1000Cr+ कमा BO पर किया ताडंव

 

कैलाश खेर के बारे में

52 साल के कैलाश खेर अपनी अनोखी आवाज की वजह से फैन्स में काफी पॉपुलर है। हालांकि, उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने 2006 में अपना एल्बम कैलाशा निकाल और इसका गाना तेरी दीवानी.. ने लोगों को दीवाना बना दिया। इसके बाद उन्हें फिल्मों में गाने का मौका मिला। उन्होंने सलाम-ए-इश्क, बाहुबली, बाहुबली 2, चांदनी चौक टू चाइना, देसी कट्टे, मगंल पांडे, मसान, सरकार 2, जवान, पुष्पा 2 सहति कई फिल्मों में गाने गाए। उन्हें गायिकी के लिए अभी तक 10 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें... Year Ender 2025: वो 8 हॉरर फिल्में, हर एक की कहानी ने खड़े किए रोंगटे

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna के दृश्यम 3 छोड़ने की सामने आई 2 बड़ी वजह, एक कारण है अजीब
Dharmendra का आखिरी इंटरव्यू, मौत से कुछ वक्त पहले बच्चन फैमिली के बारे में क्या कहा था?