
Rono Mukherjee passed away: पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा और निर्देशक रोनो मुखर्जी का निधन हो गया है। रोनो ने 83 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। वे अभिनेत्री शरबानी मुखर्जी के पिता और काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी और तुनिषा मुखर्जी के चाचा थे। शरबानी के चचेरे भाई-बहनों के साथ-साथ कई पॉपुलर सेलेब्स ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। हालांकि, उनकी अंतिम विदाई में काजोल नहीं शामिल हुईं, क्योंकि वो अपनी अपकमिंग फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी थीं। वहीं रोनो के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रही है।
रोनो मुखर्जी के निधन का कारण अबतक सामने नहीं आया है, लेकिन कई खबरों में कहा जा रहा है कि उनका निधन उम्र संबंधी वजह से हुआ है। उनकी अंतिम विदाई में एक्टर-निर्देशक व अयान मुखर्जी के जीजा आशुतोष गोवारिकर भी शामिल हुए हैं। आपको बता दें निर्देशक रोनो मुखर्जी, जिन्हें फिल्म हैवान (1977) और तू ही मेरी जिंदगी (1965) के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
इससे पहले 14 मार्च को अयान मुखर्जी के पिता व अभिनेता देब मुखर्जी का निधन हो गया था। इससे परिवार अभी तक उबर नहीं पाया था कि अब रोनो के यूं चले जाने से सभी सदमे में चले गए हैं।