
Sooraj Pancholi On Jail Time: एक्टर सूरज पंचोली इस समय अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म केसरी वीर की वजह से चर्चा में है। वहीं हाल ही में सूरज ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और आर्थर रोड जेल में बिताए गए 20 दिनों के बारे में बताया। आपको बता दें सूरज पर अपनी गर्लफ्रेंड-एक्ट्रेस जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था।
सूरज पंचोली ने कहा, 'अब सब धुंधला हो गया है। उस समय मैं 21 साल का लड़का था। मुझे ऑर्थर रोड जेल भेजा गया था और वहां पर भी मुझे 'अंडा सेल' (एकांत कारावास) में भेजा गया। मैं उसी सेल में था जहां कसाब को रखा गया था (26/11 के दोषी अजमल कसाब) उन्होंने मुझे ऐसे ट्रीट किया जैसे मैंने बम ब्लास्ट किया हो। वहां पर मेरे पास तकिया भी नहीं था, मैं अखबारों पर सोता था। उन्होंने मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया, जैसे मैंने कोई भयानक अपराध किया हो। मैं कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कर रहा हूं। चार या पांच साल बाद ही मुझे समझ में आया कि मैं किस दौर से गुजरा हूं। जब यह सब हो रहा था, तो मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं। यह बहुत मुश्किल था।'
आपको बता दें सूरज पंचोली एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं। सूरज के करियर को शुरू करने में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का बहुत बड़ा हाथ रहा है। दरअसल सलमान और सूरज के पिता आदित्य अच्छे दोस्त हैं। इस वजह से सलमान ने सूरज को अपनी फिल्म 'हीरो' से इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। इसके बाद वो साल 2019 में सेटेलाइट शंकर में दिखे थे। इसके बाद 2021 में वो फिल्म टाइम टू डांस में नजर आए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।