ऐसा क्या था 44 साल पहले आई इस फिल्म में, लवर्स उठाने लगे थे खौफनाक कदम!

Published : Jun 05, 2025, 05:23 PM IST

Film Ek Duje Ke Liye 44 Years: कमल हासन और रति अग्निहोत्री की फिल्म एक दूजे के लिए की रिलीज को 44 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को के बालाचंदर ने डायरेक्टर किया। मूवी ने बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था।

PREV
17

कमल हासन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ठग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच आपको उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म एक दूजे के लिए के बारे में जिसकी रिलीज को 44 साल पूरे हो गए हैं।

27

कमल हासन की फिल्म एक दूजे के लिए 1981 में रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ रति अग्रिहोत्री लीड रोल में थी। फिल्म के डायरेक्टर के बालाचंदर थे।

37

आपको बता दें कि फिल्म एक दूजे के लिए, के बालाचंदर की फिल्म तेलुगु फिल्म मारो चरित्र का रीमेक थी, जो 1978 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हीरो कमल हासन ही थे। फिल्म के हिंदी वर्जन में एक्ट्रेस सरिता की जगह रति अग्निहोत्री को लिया गया था।

47

आपको जानकर हैरानी होगी फिल्म एक दूजे के लिए कमल हासन, रति अग्निहोत्री, माधवी और सिंगर एसपी सुब्रमण्यम चारों की ही पहली हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म ने रिलीज के साथ धमाका किया था 10 लाख के बजट में बनी फिल्म ने 10 करोड़ कमाए थे।

57

हालांकि, फिल्म एक दूजे के लिए के क्लाइमैक्स की वजह से खूब बवाल मचा था। दरअसल, फिल्म के अंत में लीड स्टार्स पहाड़ से कूदकर सुसाइड कर लेते हैं। इसे देखने के बाद कई लवर्स आत्महत्या करने जैसा खौफनाक कदम उठाने लगे थे।

67

बताया जाता है कि बवाल होने के बाद फिल्म एक दूजे के लिए के मेकर्स ने इसकी एंडिंग चेंज कर दी। हालांकि, जनता की डिमांड को देखते हुए दोबारा ओरिजनल क्लाइमैक्स ही फिल्म में रखा गया था।

77

फिल्म एक दूजे के लिए इतनी जबरदस्त हिट रही कि कहा जाता है कि बेंगलुरू के कल्पना थिएटर में ये फिल्म लगातार 693 दिनों तक चली थी। फिल्म में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का म्यूजिक था। इसका हर गाना चाहे रोमांटिक या फिर सैड या फन सॉन्ग, सभी हिट हुए। फिल्म में एक गाना मेरे जीवन साथी.. को कई हिंदी फिल्मों के नामों को मिलाकर बनाया गया था।

Read more Photos on

Recommended Stories