बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री, अबतक 10 कर चुके डेब्यू, इतने हुए HIT इतने FLOP

Published : Jun 05, 2025, 04:16 PM IST

Bollywood Star Kids: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले लंबे समय से स्टार किड्स की एंट्री हो रही है। अब एक और स्टार किड फिल्मों में कदम रख रहा है और ये है शनाया कपूर। आइए, जानते हैं बाकी स्टार किड्स का कैसा रहा एक्टिंग करियर।

PREV
110

1. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, उनकी पली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। 

210

2. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रखा था। ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही। वे अब फिल्म किंग में नजर आएंगी।

310

3. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म नादानियां से डेब्यू किया। ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी ये फिल्म डिजास्टर रही। इतना ही इब्राहिम की एक्टिंग को भी खूब क्रिटिसाइज किया गया। 

410

4. चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अभी तक कुछ फिल्मों में नजर आई। हाल ही में आई फिल्म केसरी चैप्टर 2 में भी वे दिखीं थीं। हालांकि, वे अभी तक अपने दम पर कोई हिट नहीं दे पाईं।

510

5. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान कुछ फिल्मों में नजर आईं। उनकी डेब्यू फिल्म केदारनाथ हिट रही। उनकी अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों है, जिसका हाल ही में ट्रेलर सामने आया था। 

610

6. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अभी तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। उनकी धड़क, देवरा, गुंजन सक्सेना जैसी फिल्मों को पसंद किया गया। वे फिल्म परम सुंदरी में नजर आएंगी। 

710

7. श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थी, जो महाडिजास्टर साबित हुई। 

810

8. श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अभी तक तीन फिल्में द आर्चीज, लवयापा और नादानियां में नजर आई। उनकी तीनों ही फिल्में महाडिजास्टर रही। 

910

9. आमिर खान का बेटा जुनैद खान महाराजा और लवयापा जैसी फिल्मों में नजर आ चुका है। उनकी महाराजा तोहिट रही पर लवयापा डिजास्टर रही। 

1010

10.अमिताभ बच्चन का नाती अगस्य नंदा फिल्म द आर्चीज में नजर आ चुका है। ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही। अब वे फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे। 

Read more Photos on

Recommended Stories