कंगना की 'इमरजेंसी' रिलीज़ में नया Twist, जानें कब देख पाएंगे यह फिल्म?

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अब पंजाब चुनाव के बाद रिलीज होगी। सिख समुदाय के विरोध और CBFC की अड़चनों के बाद यह फैसला लिया गया है।

Gagan Gurjar | Published : Oct 16, 2024 6:46 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन सिख समुदाय के विरोध के कारण और सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) में अटकने की वजह से यह टलती ही जा रही है। पहले यह फिल्म 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारी विरोध के चलते यह थिएटर्स तक नहीं पहुंच पाई। अब इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर नई जानकारी सामने आई है। एक न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि कंगना रनौत के निर्देशन में बनी यह फिल्म पंजाब में चुनाव के बाद रिलीज होगी।

कब रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी'

Latest Videos

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन की सभी शर्तों को मानने के बाद टीम इस फिल्म को संभवतः पंजाब चुनाव के बाद रिलीज करेगी। फिल्म वाकई सभी के दिल के बेहद करीब है और दर्शकों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसलिए काफी विचार करने के बाद और किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचाने के लिए पूरी टीम ने फैसला लिया है कि एक बार जब चुनाव ख़त्म हो जाएंगे तो एक उपयुक्त दिन तय करेंगे और फिल्म को रिलीज करेंगे। यह सबसे अच्छा फैसला होगा कि इस फिल्म को शांति के माहौल के बीच रिलीज किया जाए।"

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट क्यों टली?

'इमरजेंसी' 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल पर बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म की डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। उनके अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी इसमें अहम् किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म के कुछ सीन्स पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ये सीन सिख कम्युनिटी की छवि धूमिल करते हैं। विवाद के चलते CBFC ने फिल्म का सर्टिफिकेट रोक लिया था।

और पढ़ें…

VIDEO: विवेक ओबेरॉय ने की बिश्नोई समाज की तारीफ़! बोले- यहां हिरण मर जाए तो..

.'रेप, अननेचुरल सेक्स और वीडियो भी बनाए...', एक्ट्रेस का वो सनसनीखेज खुलासा!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
शरद पूर्णिमा की रात जरूर करना चाहिए एक काम, बनी रहेगी लक्ष्मी कृपा!
LIVE: डॉ. संबित पात्रा का भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन
रिटायर्ड जूनि. ऑडिटर के घर रेड, 90 करोड़ की संपत्ति-लग्जरी गाड़ियां और भी बहुत कुछ...
SCO Summit 2024: एस जयशंकर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान को सुना डाला