कंगना रनौत का तीखा हमला: बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर फिर बरसीं-Video Viral

Published : Oct 26, 2024, 01:15 PM IST
कंगना रनौत का तीखा हमला: बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर फिर बरसीं-Video Viral

सार

कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बॉलीवुड अभिनेत्रियों की जीवनशैली पर तंज कसती नज़र आ रही हैं। बनावटीपन, उम्र छुपाने की कोशिशें और स्टार किड्स के नखरे, कंगना ने किसी को नहीं बख्शा।

विवादों की रानी कंगना रनौत का रजत शर्मा के 'आप की अदालत' शो में बॉलीवुड अभिनेत्रियों की खिंचाई करते हुए एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। बॉलीवुड की विवादों की रानी कंगना रनौत अब लोकसभा पहुँच गई हैं। यहाँ भी वे अपने विवादास्पद बयानों से सुर्खियाँ बटोर रही हैं। जो मन में आता है वो बेबाकी से कहने वाली अभिनेत्री और सांसद का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। 'द रजत शर्मा शो' में कंगना रनौत ने बॉलीवुड सितारों, खासकर अभिनेत्रियों, की जमकर खिंचाई की थी। यह पुराना वीडियो अब एक बार फिर वायरल हो गया है। अभिनेत्रियाँ कैसे बनावटी जीवन जीती हैं, उम्र बढ़ने पर क्या करती हैं, इस बारे में कंगना की बातों पर शो में मौजूद दर्शक ठहाके लगाते रहे। कंगना ने कहा कि... उम्र चाहे कितनी भी हो, उसे छुपाने के लिए अभिनेत्रियाँ बोटॉक्स सर्जरी करवाती हैं। बालों को पीछे करते रहती हैं। ये सब क्यों? थोड़ा तो स्वाभाविक रहो। बाहर धूप में घूमो... एसी कार से एसी घर, घर से कार... थोड़ा बाहर निकलो... दुनिया कैसी है देखो। कंगना ने अभिनेत्रियों के बनावटीपन पर भी तंज कसा। इसे सुनकर दर्शक हँसी से लोटपोट हो गए। 

इतने से ही नहीं रुकीं कंगना, उन्होंने कहा कि 35-40 साल की उम्र के बाद भी स्टार किड होने का दावा करते हैं। उनकी अपनी कोई पहचान ही नहीं। किड कहकर बच्चों की तरह ही हरकतें करते हैं। मुझे ये चाहिए, वो चाहिए, ऐसे छोटे बच्चों की तरह लोगों के सामने नौटंकी करते हैं। अभिनेता भी ऐसा ही करते हैं, अभिनेत्रियों की तो बात ही छोड़ दो। नेपो किड कहकर गुलाबी रंग का गिलास पकड़कर बच्चों जैसे मुँह बनाते हैं। 


कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में राज शमनी के साथ बातचीत में कंगना ने बॉलीवुड के लोगों की जीवनशैली पर बात की थी। क्या बॉलीवुड में आपके दोस्त हैं, इस सवाल पर कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड के सितारे सबसे बड़े बेवकूफ होते हैं। हमेशा प्रोटीन शेक के चक्कर में रहते हैं। वही उनकी ज़िंदगी है। ड्रिंक्स, सेक्स के अलावा कुछ नहीं जानते। शूटिंग नहीं है तो सुबह उठकर कसरत, दोपहर में सोना, फिर उठना, जिम जाना और फिर सोना, टीवी देखना... बस यही उनकी दिनचर्या है। ऐसे लोग मेरे दोस्त कैसे हो सकते हैं। 

 ‘देखिए, मैं बॉलीवुड टाइप इंसान नहीं हूँ। वहाँ के लोग मेरे दोस्त नहीं हो सकते। बॉलीवुड के लोग अपने ही घेरे में रहते हैं। वे सब बेवकूफ हैं। उनकी ज़िंदगी प्रोटीन शेक के इर्द-गिर्द घूमती है। वे लोग टिड्डों जैसे हैं। बिल्कुल खोखले। ऐसे लोगों से आप कैसे दोस्ती कर सकते हैं।’ माता-पिता के फिल्म इंडस्ट्री में होने के कारण उनके बच्चों को आसानी से काम मिलने पर कंगना कई बार नाराज़गी जता चुकी हैं। अब फिर से नेपो किड्स पर बोलने पर कई लोग उन्हें जलनखोर कह रहे हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Advance Booking: जानिए रिलीज से पहले कितनी कमाई कर चुकी सनी देओल की फिल्म?
सनी देओल की कितनी नेटवर्थ, देश-विदेश में आलीशान बंगले-गैराज में खड़ी में महंगी कारें