
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' कई विवाद झेलने के बाद 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। CBFC ने फिल्म के कई सीन्स को हटा दिया है। ऐसे में अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने इस बारे में बात की और कहा कि इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करना उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती है।
कौन है वो TV एक्टर, जिसे पाने के लिए दिव्यांका त्रिपाठी ने किया था काला जादू
कंगना रनौत को नहीं पता थी यह बात
कंगना ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना मेरा गलत फैसला था। मुझे लगा कि मुझे ओटीटी पर बेहतर डील मिल सकती थी। मुझे तब सेंसरशिप से भी नहीं गुजरना पड़ता और मेरी फिल्म को इतना काटा-पीटा भी नहीं किया जाता। मुझे नहीं पता था कि वो (CBFC) क्या-क्या हटा देंगे और हमें क्या रखने देंगे। मुझे लगा है कि मैंने कई जगहों पर गलत ऑप्शन चुने हैं। सबसे पहले, इस फिल्म का डायरेक्शन करने की चाहत। मैंने यह मान लिया कि भले ही हमारे पास कांग्रेस की सरकार नहीं है। मैंने पहले फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' के बारे में बात की थी। आज तक किसी ने वो फिल्म नहीं देखी है और उस समय उन्होंने (कांग्रेस सरकार) इसके सभी प्रिंट जला दिए थे। फिर किसी ने इंदिरा गांधी के बारे में फिल्म नहीं बनाई। इमरजेंसी देखने के बाद, आज की पीढ़ी यह सोचकर हैरान हो जाएगी कि वो ऐसी कैसे बन गईं; आखिरकार, वो तीन बार प्रधानमंत्री बनीं। मैंने चीजों को कम करके आंका और सोचा कि मैं इमरजेंसी पर फिल्म बनाकर बच निकलूंगी।'
तीसरी बार पापा बनने जा रहे 51 साल के फरहान अख्तर, प्रेग्नेंट है दूसरी पत्नी
क्या है फिल्म की कहानी?
इमरजेंसी में कंगना ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है और उनके कार्यकाल के अंतिम कुछ वर्षों को दर्शाया है, जिसमें इमरजेंसी और ऑपरेशन ब्लूस्टार जैसी घटनाओं को दिखाया गया है। फिल्म में कंगना के साथ-साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक भी लीड रोल में हैं।
और पढ़ें..
कहानी उस रात की, जब हिना खान को पता चली थी Breast Cancer की बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।