सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) 51 साल के हो गए हैं। उन्हें जन्मदिन पर सबसे बड़ा गिफ्ट मिला। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फरहान की दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) प्रेग्नेंट है। कपल का ये पहला बच्चा है, हालांकि फरहान तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। बता दें कि पहली शादी ने उन्हें 2 बेटियां है। फरहान की वाइफ की प्रेग्नेंसी की खबर सुनते ही फैन्स क्रेजी हो गए हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि फरहान-शिबानी ने 3 साल पहले यानी 2022 को शादी की थी। कपल की ये शादी एक इंटीमेट वेडिंग थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर के घर आई खुशखबरी
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर के लिए गुरुवार का दिन खुशियां लेकर आया, जब ये खबर सामने आई कि शिबानी मां बनने वाली है। आज यानी 9 जनवरी को फरहान का बर्थडे है और इस खुशी के मौके पर उन्हें एक और खुशखबरी मिली। बता दें कि शिबानी, फरहान की दूसरी पत्नी है। दोनों ने कुछ साल डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला किया था। कपल ने 2022 में शादी की थी। शिबानी से पहले फरहान ने 2000 में अधुना भबानी से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने 3 साल तक डेटिंग की थी। कपल की पहली मुलाकात फिल्म दिल चाहता है के वक्त हुई थी। इस फिल्म से अधुना ने बतौर बॉलीवुड हेयरस्टाइलिस्ट डेब्यू किया था। शादी के कपल 2 बेटियों के पेरेंट बने,जिनका नाम शाक्या और अकीरा है।
ये भी पढ़ें...
फरहान अख्तर के 8 फिटनेस सीक्रेट्स, अपना लिए तो 50 पार भी दिखेंगे जवान
16 साल बाद लिया था फरहान अख्तर-अधुना ने तलाक
फरहान अख्तर-अधुना ने 16 साल साथ रहने के बाद 2016 में रिश्ता खत्म किया था। कपल का तलाक 2017 में फाइनल हुआ था। दोनों बेटियों की कस्टडी अधुना को मिली थी। दोनों बेटियां वैसे तो मां के साथ रहती है लेकिन पिता से भी दोनों की खास बॉन्डिंग है। तलाक के सालभर बाद फरहान ने शिबानी दांडेकर को डेट करना शुरू किया था।
ये भी पढ़ें...
इस महल जैसे बंगले में रहते हैं फरहान अख्तर, देखें 8 Inside Photos
अंबानी के स्कूल का मेन्यू, ऐसा खाना खाते हैं ऐश्वर्या राय-SRK के बच्चे