कंगना रनोट को कभी चट्टानों के पीछे जाना पड़ता था टॉयलेट, अब हैं इंडस्ट्री में सबसे महंगी वैनिटी वैन की मालकिन

Published : Mar 19, 2023, 12:21 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्वीन के नाम से फेमस कंगना असल लाइफ भी किसी क्वीन से कम नहीं हैं। अब उनकी वैनिटी वैन को ही ले लीजिए, जो इंडस्ट्री में सबसे महंगी बताई जाती है।

PREV
19

कंगना रनोट की वैनिटी वैन डिजाइन करने वाले केतन रावल ने एक बातचीत के दौरान इसके बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास 65 वैनिटी वैन हैं, जिनका इस्तेमाल अमिताभ बच्चन से लेकर महेंद्र सिंह धोनी और शाहरुख़ खान तक करते हैं। यहां तक कि अंबानी फैमिली के सदस्य और मुंबई पुलिस भी उनकी वैनिटी वैन यूज करते हैं। 

29

केतन कहते हैं कि कंगना रनोट की वैनिटी वैन इंडस्ट्री में अब तक की सबसे महंगी वैनिटी वैन है। उन्होंने एक हिंदी न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "कंगना रनोट अपनी वैनिटी वैन का ट्रेडिशनल लुक चाहती थीं। वे चाहती थीं कि यह एकदम उनके घर की तरह दिखे।"

39

बकौल केतन, "कंगना के पास नक्काशीदार सोफे हैं। उनकी कुर्सियां ओरिजिनल लकड़ी से बनी हैं। हमारी प्राथमिकता उन्हें वैनिटी वैन में घर जैसा फील कराने की थी। कंगना ने अपनी वैनिटी वैन में जेट स्प्रे के इस्तेमाल के लिए भी कंपनी को चुना। कंगना की वैनिटी वैन को कस्टमाइज करने में लगभग 65 लाख रुपए खर्च हुए हैं।"

49

कंगना रनोट जब नेहा धूपिया के शो 'नो फ़िल्टर विद नेहा' पर पहुंची थीं, तब उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में खुलासा किया था। 

59

उन्होंने बताया था कि जब वे अरुणाचल प्रदेश के रिमोट एरिया में अपनी फिल्म 'रंगून' की शूटिंग करने गई थीं, तब वहां ना तो रेस्टोरेंट्स थे और ना ही रेस्टरूम्स। इसलिए उन्हें टॉयलेट करने के लिए चट्टानों के पीछे जाना पड़ता था। 

69

खैर, बात केतल रावल की करें तो उनके मुताबिक़, उनकी वैनिटी वैन का इस्तेमाल शाहरुख़ खान भी करते हैं। वे बताते हैं कि एसआरके की वैनिटी वैन बड़ी है, इसलिए वह हर जगह नहीं जा सकती। केतन कहते हैं कि ऐसी कंडीशन में शाहरुख़ उनकी वैनिटी वैन यूज करते हैं।

79

जहां तक बॉलीवुड में वैनिटी वैन के कॉन्सेप्ट की बात है तो इसे सबसे पहले पूनम ढिल्लन ने इंट्रोड्यूस किया था। उनकी वैनिटी वैन का शुभारंभ अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने किया था। 2021 में पूनम ने इसके बारे में खुलकर बात की थी।

89

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, "जब मैंने अपनी मेकअप वैनिटी वैन की शुरुआत की तो मुझे अंदाजा नहीं था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रच रही हूं। कई आर्टिस्ट्स ने वैनिटी वैन के कॉन्सेप्ट को इंट्रोड्यूस करने पर मेरी सराहना की थी और शुक्रिया अदा किया था।" 

99

पूनम ने यह भी बताया था कि जब वे आउटडोर शूट पर जाती थीं, तब कपड़े बदलने, टॉयलेट जाने और खाना खाने की जगह नहीं होती थी। उनके मुताबिक़, आर्टिस्ट्स को सेट पर धूप और गंदगी के बीच वक्त बिताना पड़ता था। 

और पढ़ें…

'नाटू नाटू' ने ऑस्कर जीता, लेकिन राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर को खर्च करने पड़े 20-20 लाख रुपए

शादी के बाद पेरेंट्स के सामने ही बेशर्म हुई टीवी एक्ट्रेस, सरेआम Kiss देख लोग बोले- समाज को गंदा कर रखा है

उर्फी जावेद ने ब्रूचेस से बनी ड्रेस में बरपाया कहर, भड़के लोग बोले- अब बचा क्या है, जो छुपा है

गृहमंत्री अमित शाह से मिले सुपरस्टार राम चरण, तस्वीरें शेयर कर फिल्ममेकर ने साधा टुकड़े टुकड़े गैंग पर निशाना

Read more Photos on

Recommended Stories