तू झूठी मैं मक्कार ने मारी 100 करोड़ क्लब में एंट्री, 4 नई फिल्मों को BOX OFFICE पर मात दे कमाए इतने

Published : Mar 19, 2023, 09:47 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2023 का तीसरा महीना चल रहा है और अब तक रिलीज हुई फिल्मों में से महज 2 ही बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा पाई। शाहरुख खान की पठान ने तो जमकर गदर मचाया। वहीं, रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार ने भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है।

PREV
17

8 मार्च को रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने ओपनिंग डे से ही अच्छी कमाई की। फिल्म ने 10 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इस साल 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली यह दूसरी फिल्म हैं। 

27

आपको बता दें कि तू झूठी मैं मक्कार के बाद 4 फिल्में ज्विगाटो, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, शुभ निकाह और साउथ फिल्म कब्जा रिलीज हुई। कब्जा को हिंदी बेल्ट में भी रिलीज किया गया। ये चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। 

37

रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म में रानी मुखर्जी की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.27 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। दर्शकों को फिल्म का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

47

फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 3.77 करोड़ रुपए हो गई है।

57

वहीं, बात कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो की करें तो इसके हालात बॉक्स ऑफिस पर काफी खस्ता है। लोगों पर कपिल का जादू नहीं चल पाया। फिल्म दूसरे दिन यानी शनिवार को 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 1.60 करोड़ ही हो पाया है। 

67

साउथ फिल्म कब्जा को हिंदी बेस्ट में खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन हिंदी बेल्ट में 0.5 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 12.35 करोड़ रुपए की कमाई की। 

77

लव रंजन की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 10 दिन में 102. 21 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने दसवें दिन 3.70 करोड़ का कलेक्शन किया, जोकि बाकी रिलीज फिल्मों से कई ज्यादा हैं।

ये भी पढ़ें...
1 बेटे की मां और 40 साल की एक्ट्रेस ने की शादी, इस शख्स संग फेरे लेते ही खुद को दिया नया नाम, PHOTOS

फिल्मों से ज्यादा बोल्डनेस और विवादों के कारण सुर्खियों में रही एक्ट्रेस, 1 को छोड़ सभी मूवीज रही FLOP

120 Cr वाली Kabzaa, जिसे देख आई थी KGF 2 की याद BOX OFFICE पर निकली फिसड्डी, फर्स्ट डे कमाए इतने

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories