8 PHOTO: क्या-क्या देखना पड़ रहा है...कंगना ने पहनी ऐसी ड्रेस कि भड़क उठे लोग

कंगना शर्मा मुंबई में एक बोल्ड ड्रेस में नज़र आईं, जिसके बाद उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Gagan Gurjar | Published : Feb 26, 2025 9:42 PM
18

एक्ट्रेस और मॉडल कंगना शर्मा बुधवार को मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्पॉट हुईं। इस मौके पर उन्होंने पैपराजी के सामने पोज दिए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। देखें कंगना की शर्मा की ताजा तस्वीरें, जिन पर उनकी ट्रोलिंग भी हो रही है...

28

कंगना शर्मा ने इस दौरान कॉफ़ी कलर की थाई स्प्लिट मिनी ड्रेस पहनी हुई थी।कंगना नीली कार से उतरीं और उन्होंने हंसते-मुस्कराते हुए पैपराजी के लोगों को पोज दिए।

38

कंगना शर्मा के वायरल वीडियो देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

48

कई इंटरनेट यूजर्स को महाशिवरात्रि जैसे पावन पर्व पर भी ऐसी घटिया ड्रेस पहनने के लिए उन्हें लताड़ लगा रहे हैं।

58

मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "जब बॉडी दिखानी ही है तो कपड़े क्यों पहनती हो?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, “पहना ही क्यों है? साड़ी पहनती तो बहुत ही सुंदर लगती।”

68

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "ऐसे कपड़े पहनने से अच्छा है मर ही जाओ।" एक यूजर का कमेंट है, "नंगापन ऑन टॉप।" एक यूजर ने लिखा, "लानत है तुम पर। आज महाशिवरात्रि है। ढंग का ड्रेस पहन बहन। स्क्रॉल करते-करते क्या-क्या देखना पड़ रहा है।

78

35 साल की कंगना शर्मा बॉलीवुड और OTT वर्ल्ड की एक्ट्रेस हैं।

88

कंगना शर्मा ने 'यूज्ड' और 'राम रतन' जैसी बी-ग्रेड फिल्मों और 'साया-ए-इश्क' जैसी वेब सीरीज में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos