Aamir Khan को भा गए सनी देओल के बेटे, इस मेगा बजट फिल्म में करण देओल को दिया मौका

Published : Mar 12, 2024, 08:37 PM ISTUpdated : Mar 12, 2024, 09:12 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  आमिर खान ( Aamir Khan )  ने अपने प्रोडक्शन, सनी देओल-स्टारर लाहौर 1947 में करण देओल की कास्टिंग को सही ठहराया है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा कि करण ने बहुत मेहनत की है। उन्हें मौका मिलना ही चाहिए।

PREV
17

आमिर खान ने कंफर्म किया है कि सनी देओल और उनके बेटे करण देओल उनके होम   प्रोडक्शन की फिल्म लाहौर 1947 में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे । इस मूवी में प्रीति जिंटा, शबाना आज़मी और अली फज़ल ने भी अहम किरदार निभाए हैं। 

27

सनी के साथ बेटे करण देओल शेयर करेंगे स्क्रीन
आमिर खान के एक लेटेस्ट बयान के मुताबिक, करण देओल लाहौर 1947 में जावेद का किरदार निभाएंगे।

37

आमिर खान ने की करण देओल की जमकर तारीफ

 आमिर खान ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि  करण ने कई ट्रेनिंग में पूरी शिद्दत से पार्टीसिपेट किया है। राजकुमार संतोषी के साथ कई- कई घंटे रिर्हसल की है। इस फिल्म के लिए करण ने 100 फीसदी दिया है।

47

लाहौर 1947 में बेहद अहम होगा करण देओल का किरदार

लाहौर 1947 के प्रोड्यूसर आमिर खान ने कहा, "करण देओल फिल्म में जावेद का किरदार निभाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि सनी देओल के बेटे करण ने जावेद के किरदार के लिए बहुत तैयारी की हैं। 
 

57

आमिर खान ने बताया कि हमने करण का कई बार टेस्ट किया है, जिसमें उन्होंनेे खुद को साबित करते हुए  नेचुरल और ऑनेस्ट एक्टिंग की है।

67

क्या ठंडे बस्ते में चली गई अपने 2 ?

लाहौर 1947 से पहले, सनी और करण होम प्रोडक्शन की अपने 2 में भी नज़र आने वाले थे। अपने 2, अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म अपने (2007) का सीक्वल है । हालांकि, इसकी शूटिंग भी शुरु नहीं हो पाई है।

77

सनी और करण देओल का वर्क फ्रंट

साल 2023 में सनी देओल की गदर 2 ने बंपर सक्सेस हासिल की थी। पल पल दिल के पास, Velle के बाद करण देओल की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें-

 डिजास्टर बनी 500 CR की मूवी, दनादन फ्लॉप, करोड़ों की फीस वसूलती है ये एक्ट्रेस

Recommended Stories