Karan Johar ने क्यों बेची Dharma Productions? अब बताई असली वजह

Published : Oct 06, 2025, 06:16 PM IST
karan johar directed top films

सार

करन जौहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की 50 फीसदी हिस्सेदारी अदार पूनावाला को बेचने के अपने फैसले का बचाव किया है, उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है।

Karan Johar clarifies sell his Dharma Productions stake:  करन जौहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की 50% हिस्सेदारी अदार पूनावाला को बेचने के फैसले के बारे में अब खुलकर बात की है। 2024 में, कई लोगों के लिए यह आश्चर्य की बात थी जब करन जौहर ने अपनी कंपनी सेरेन प्रोडक्शंस के माध्यम से धर्मा प्रोडक्शंस की 50% हिस्सेदारी अदार पूनावाला को बेचने के लिए ₹1000 करोड़ का सौदा किया था। बाकि की 50% हिस्सेदारी करन के Executive Chairman और सीईओ अपूर्व मेहता की है। पॉडकास्ट गेम चेंजर्स में, करन जौहर ने इस फैसले के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वह हर प्रोजेक्ट के साथ profitability पर भी ध्यान दे रहे हैं।

करन जौहर ने  बताई कंपनी बेचने की असली वजह

बातचीत के दौरान, जब करन से पूछा गया कि उन्होंने आधी हिस्सेदारी बेचने का फैसला कैसे किया, तो उन्होंने कहा, "आखिरकार ऐसा हुआ कि अदार और उनकी पत्नी नताशा मेरे बेहद क्लोज फ्रेंड रहे हैं। उन्होंने एक दिन फ़ोन किया और कहा कि उन्हें मेरी प्रोडक्शन कंपनी में इंटरेस्ट है। लेकिन मैंने उन्हें बताया कि वे इस कारोबार की नज़र से नहीं देखते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह इसे और बड़ा करना चाहते हैं।
 

ये भी पढ़ें- 

सैयारा फेम Ahaan Panday अब इस एक्ट्रेस के साथ बनाएंगे जोड़ी, YRF की अगली फिल्म में होंगे लीड हीरो

करन की कंपनी के सीईओ और हिस्सेदार ने भी किया सपोर्ट

 करन के सीईओ अपूर्व ने कहा कि अदार बहुत अच्छे हैं - वह एक दोस्त हैं, काइंड हैं और कंपनी का और विस्तार करना चाहते हैं। इसलिए, हमने कोई क्रिएटिव कंट्रोल नहीं खोया है। बेलेंस बना रहता है क्योंकि जब कोई शेयर होल्डर होता है, तो आप ज़्यादा जवाबदेह हो जाते हैं। हमें इसके विस्तार के लिए इंवेस्ट मिला, मैं तुरंत एक distribution branch ओपन करने में सक्षम हुआ और म्यूजिक ब्रांच के साथ कुछ बड़ा करने के लिए बातचीत चल रही है। अदार बेहद शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं।वे काइंड और बिजनेस माइंडेड वाले हैं। जब हम बड़ी डील करना चाहते हैं, तो वे हमें मदद करते हैं। अपूर्व और मैं हमेशा उनसे ही सलाह लेते हैं।"

ये भी पढ़ें-
Sanjay Mishra के 10 मजेदार डायलॉग्स, फिल्मों में जब आए तो हंसी नहीं रोक पाए लोग
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Hrithik Roshan के बर्थडे पर GF सबा आज़ाद ने कहा- I LOVE U, लिखा इतना स्पेशल नोट
Ikkis Box Office Day 10: धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ ने की अब तक इतनी कमाई, अमिताभ का नाती पास या फेल