Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर को होने लगी थी ब्लीडिंग! मां बबीता की जिद पड़ी एक्ट्रेस पर भारी

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ( Ganesh Acharya ) ने बताया कि कैसे एक गाने की शूटिंग के दौरान करिश्मा कपूर ( Karisma Kapoor ) घायल हो गई थीं। उनकी मां बबीता कपूर ने उन्हें एक मुश्किल डांस स्टेप करने के लिए मजबूर किया था।

Karisma injured shooting of goriya chura na : करिश्मा कपूर ( Karisma Kapoor ) 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शामिल की जाती हैं। वे अपने बेहतरीन डांस और एक्टिंग टेलेंट के लिए भी जानी जाती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने गोविंदा के साथ उनके बेहद पॉप्युलर गाने गोरिया चुरा ना में उनके साथ काम करने के बारे में डिटेल शेयर की है। उन्होंने बताया कि करिश्मा की मां बबीता कपूर ( Babita Kapoor ) ने शूटिंग के दौरान अपनी बेटी को डांस में शामिल करने की जिद पकड़ ली थी। इससे फिल्म की पूरी क्रू को मुसीबत झेलनी पड़ गई थी। 

मां बबीता ने की करिश्मा को डांस में शामिल करने की जिद

गोरिया चुरा ना में गाने के एक खास डांस स्टेप में करिश्मा को शामिल करने की जिद ने उनकी बेटी को घायल करा दिया था। उन्हें चोट लग गई थी, कई जगह से ब्लीडिंग भी होने लगी थी। आचार्य गणेश ने कंफर्म किया है कि गाने की शूटिंग के दौरान करिश्मा कपूर के घुटने से खून बहने लगा था ।इसमें बबीता जी का बहुत बड़ा हाथ था।"

गणेश ने बताया कि बबीता कपूर ने करिश्मा को एक ऐसा डांस मूव करने के लिए मजबूर किया जो पहले सिर्फ़ गोविंदा के लिए डिजाइन किया गया था। उन्होंने आगे कहा, "उस गाने का वह मूवमेंट गोविंदा जी का सोलो होना था, लेकिन बबीता जी ने बीच में आकर कहा, 'वह अकेले क्यों कर रहा है?' मैंने समझाया, 'करिश्मा ने शॉर्ट्स पहने हैं; यह घुटनों का मूवमेंट है।' उन्होंने जोर देकर कहा, 'वह इसे करेगी। उसे दिखाओ, उसे करने दो।'"

मां बबीता की वजह से करिश्मा हो गई घायल 

मां की जिद के आगे करिश्मा भी हार गईं, उसने वही शॉर्ट्स पहनकर इसे किया, इस गाने के बाद, आप देख सकते थे कि उसके घुटने में खरोंच आ गई थी, वहीं गोविंदा जी के ट्राउजर के नीचे नी पैड थे, लेकिन करिश्मा के पास कोई सेफ्टी गार्ड नहीं थे।" डांस मूव की वजह से करिश्मा को चोट लग गई, जिससे सेट पर मौजूद सभी लोग शॉक्ड रह गए थे। आचार्य ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनके घुटनों में खरोंच आ गई थी।

Latest Videos

उन्होंने आगे बताया, "यही वजह है कि करिश्मा कपूर की गिनती बड़े स्टार में की जाती है। उन्होंने कड़ी मेहनत की और उनकी मां बबीता जी ने उनके और करीना दोनों के करियर में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।"

 

कुली नं. 1 फिल्म हुई सुपरहिट

गोरिया चुरा ना मेरा जिया आज भी बॉलीवुड के सबसे हिट गानों में से एक माना जाता है। इसे 1995 की फ़िल्म कुली नंबर 1 में पिक्चराइज किया गया था, इसमें करिश्मा कपूर और गोविंदा लीड रोल में थे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस की कमेटियां सिर्फ ठप्पा लगाती थी लेकिन हम...' Waqf Amendment Bill पर गरजे अमित शाह
खालिद रशीद फरंगी महली से शहाबुद्दीन रजवी तक... Waqf Amendment Bill पर क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरू
मोहम्मद यूनुस ने उगला जहर, कांग्रेस-बीजेपी ने बजा दी बांग्लादेश की बैंड। Abhishek Khare
'मेहनत लाई है रंग...' Waqf Amendment Bill पेश होने से पहले क्या बोले JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात