
Salman Khan Sikandar Advance Booking : सलमान खान की फिल्म सिकंदर का जलवा हर तरफ देखने मिल रहा है। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद तो सिकंदर का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है। फिल्म को लेकर दीवानगी एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को लेकर समझ आ रही है। आपको बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग मंगलवार से शुरू हुई और पहले ही दिन फिल्म के जबरदस्त टिकिट बिके और मूवी ने बंपर कमाई कर डाली। डायरेक्टर एआर मुरूगादास की एक्शन थ्रिलर सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर ईद पर रिलीज हो रही है। सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो महज कुछ ही घंटों में फिल्म के 40 हजार से ज्यादा टिकटें बिक गए थे। हिंदी 2डी वर्जन के लिए अभी तक 1.13 करोड़ की टिकिट बिक चुकी हैं। वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म ने 5.01 करोड़ से ज्यादा की टिकिट बेची हैं। ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो सबसे ज्यादा टिकिट दिल्ली में 21.84 लाख बुक हुई हैं। राजस्थान में 13.33 लाख टिकिट बिकी हैं। महाराष्ट्र में 20.39 लाख टिकिट बिक चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश में सिकंदर के लिए 1.15 हजार टिकिट बिकी है। सामने आई एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 45-50 करोड़ का धांसू कलेक्शन करेंगी। बता दें कि पूरे भारत में सिकंदर में कुल 7952 शो होंगे।
टाइगर 3 के बाद सलमन खान सिकंदर में नजर आएंगे। करीब एक-डेढ़ साल बाद सलमान को सिल्वर स्क्रीन पर फैन्स फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। साउथ डायरेक्टर एआर मुरूगादास की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है। पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी। फिल्म के ट्रेलर के साथ 3 गाने पहले ही रिवील किए जा चुके हैं। इन्हें देखने के बाद फैन्स फिल्म देखने के लिए और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।
डायरेक्टर एआर मुरूगादास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर का बजट 200 करोड़ है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, अंजनी धवन, शरमन जोशी लीड रोल में हैं। सलमान की पिछली फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।