कार्तिक आर्यन ने परदेस में जमाया होली का रंग, फैन्स संग खूब उड़ाया गुलाल, जमकर झूमे भी, 6 PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. होली का रंग देश के साथ विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक होली के रंग में अभी से रंगे नजर आ रहे है। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने फैन्स संग होली खेलते फोटोज शेयर की है। वह डालास में होली खेलते दिखे।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 7, 2023 8:58 AM
16

आपको बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन एक इवेंट में हिस्सा लेने अमेरिका गए थे। इसी दौरान उन्होंने डालास में फैन्स के साथ जमकर होली खेली। 

26

कार्तिक आर्यन ने होली खेलते हुए कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है। इनमें देखा जा सकता है कि फैन्स अपने फएवरेट स्टार को देखकर काफी क्रेजी नजर आ रहे है। 

36

कार्तिक आर्यन ने होली की फोटोज शेयर कर लिखा- होली और आपके प्यार के रंग में सराबोर। आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, घर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली की मस्ती को याद कर रहा हूं और हां, मम्मी के हाथ की गुझिया भी। 

46

कार्तिक आर्यन को डालास में अपने बीच पाकर फैन्स में एक्साइटमेंट देखने को मिला। कार्तिक के साथ होली खेलने बड़ी संख्या में फैन्स मौजूद थे।
 

56

कार्तिक आर्यन इस मौके पर कार की छत पर चढ़कर फिल्म भूल भुलैया 2 का हुक स्टेप किया। कार्तिक को डांस करते देख फैन्स पागल हो गए। 

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos