मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, जानिए कब देंगी विक्की कौशल के पहले बच्चे को जन्म?

Published : Sep 15, 2025, 02:06 PM ISTUpdated : Sep 15, 2025, 02:25 PM IST
Katrina Kaif Vicky Kaushal Expect Their Child

सार

कैटरीना कैफ अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। कैटरीना बच्चे के बाद लंबा मैटरनिटी ब्रेक लेंगी और एक्टिव मां बनना चाहती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि, इस कपल ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके कुछ करीबियों ने इसका खुलासा कर दिया है। वहीं रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि कैटरीना बच्चे के जन्म के बाद लंबा मैटरनिटी ब्रेक लेने वाली हैं, क्योंकि वो एक एक्टिव मां बनना चाहती हैं।

कब होगा कैटरीना कैफ और विक्की जैन का बच्चा?

एनडीटीवी के अनुसार, कैटरीना और विक्की के एक करीबी सूत्र ने प्रेग्नेंसी की पुष्टि की है कि कपल अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाले हैं। उनका बच्चा अक्टूबर या नवंबर में पैदा हो सकता है। हालांकि, इस कपल ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है। आपको बता दें पहले भी कई बार कपल की प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ चुकी हैं। कैटरीना कैफ को कुछ समय पहले, जब ढीले ढाले कपड़ों में विक्की कौशल के साथ देखा गया था, तब उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें और तेज हो गई थीं। इस वजह से लोग कयास लगाने लगे कि वो प्रेग्नेंट हैं और अपना बेबी बंप छुपा रही हैं। ऐसे में अब देखना खास होगा कि कैटरीना इन खबरों के बारे में कब खुलासा करेंगी।

ये भी पढ़ें..

विक्की जैन की क्यों चली 2 घंटे तक सर्जरी, कैसे आए 45 टांके? अंकिता के पति ने किया खौफनाक घटना का खुलासा

Khesari Lal Yadav की फिल्म अवैध का धांसू ट्रेलर रिलीज, 3 मिनट में भोजपुरी स्टार ने लूट ली महफ़िल

कब हुई थी कैटरीना और विक्की की शादी

आपको बता दें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की पहली मुलाकात साल 2019 में हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी होती गई और वक्त के साथ दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। इसके बाद, उन्होंने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी कर ली। वहीं विक्की और कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो विक्की के लिए साल 2025 शानदार रहा है, क्योंकि उनकी फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। अब वो जल्द गी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं कैटरीना कैफ को आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर