
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया। सोहा ने बताया कि उनके साथ इटली में एक शख्स ने दिनदहाड़े बेहूदा हरकत की थी। वहीं उनके इस खुलासे से सभी लोग हैरान रह गए।
सोहा अली खान से जब पूछा गया कि क्या कभी उनके साथ पब्लिक प्लेस में गलत हरकत हुई है। इसके जवाब में सोहा ने कहा, 'हां ऐसी घटना मेरे साथ इटली में हुई थी। वहां पर एक शख्स ने दिनदहाड़े मुझे अपने प्राइवेट पार्ट्स दिखाने की कोशिश की थी। जाहिर है, ऐसा अक्सर होता है, लेकिन दिनदहाड़े? हां, उनका मकसद क्या है? मुझे यह समझ नहीं आ रहा। हम यह समझने के लिए उनके दिमाग में नहीं जाना चाहते।' सोहा ने आगे कहा कि मैं समझती हैं कि मैं वहां पर लोगों से प्रोटेक्टेड रहती हूं, लेकिन उन्होंने बताया कि ऐसे लोग भी हैं जो लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें लगभग हर रोज ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें..
Emmy Awards Winners: एडोलसेंस का रहा दबदबा, इनको मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड
कौन है 15 साल के ओवेन कूपर, एमी अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास-प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई
आपको बता दें सोहा अली खान का करियर अपनी मां और भाई की तरह ज्यादा सफल नहीं रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने 'रंग दे बसंती', 'मुंबई मेरी जान', 'तुम मिले' जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार साल 2025 की शुरुआत में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म 'छोरी 2' में देखा गया था। इसके अलावा सोहा ने अपना पॉडकास्ट शो 'ऑल अबाउट हर' शुरू किया है, जिसमें अब तक मलाइका अरोड़ा, सनी लियोनी, प्रतिलेखा और स्मृति ईरानी जैसी सेलेब्स उनके शो का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं सोहा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2014 में कुणाल खेमू से सगाई की और फिर दोनों ने 25 जनवरी 2015 में शादी कर ली। कुणाल और सोहा की पहली मुलाकात साल 2009 में आई फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर हुई थी। इस दौरान काम करते हुए दोनों की दोस्ती हुई और फिर वो प्यार में बदल गई। इस शादी से कुणाल और सोहा की एक बेटी है, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।