विक्की जैन को 12 सितंबर को छाछ का गिलास टूटने से हाथ में 45 टांके आए और सर्जरी करनी पड़ी। अंकिता ने उनका पूरा साथ दिया। विक्की बोले कि जिंदगी को कभी हल्के में न लें। अब उन्हें चार हफ्ते तक प्लास्टर में रहना है।
पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को 12 सितंबर को चोट लग गई, जिससे बाद उनकी सर्जरी हुई और उन्हें 45 टाके आए। वहीं अब उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें इतनी ज्यादा चोट कैसे लग गई थी। साथ ही विक्की ने कहा कि कभी भी जिंदगी को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
विक्की जैन को कैसे लगी चोट
विक्की जैन ने बताया, 'यह घटना 12 सितंबर की है। इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह रोज की तरह एक सामान्य दिन था, मैं छाछ का गिलास उठा रहा था कि अचानक वो फिसल गया। मैंने उसे इतनी जोर से पकड़ा था कि गिलास मेरे हाथ में ही टूट गया और मेरी हथेली और बीच वाली उंगली बुरी तरह कट गई। यह मेरे साथ हुई अब तक की सबसे बुरी दुर्घटना थी। ऐसे में मेरे हाथ से खून बहने लगा। इतना खून कि मेरे कपड़े और वॉशरूम सब खून से सने हुए थे। ऐसे में मुझे लगा कि मुझे हिम्मत रखनी होगी वरना अंकिता और भी ज्यादा परेशान हो जाएगी। इसके बाद अंकिता ने खून रोकने के लिए काफी कुछ किया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। रास्ते में, मैंने अपने बाएं हाथ से ChatGPT पर भी इसका समाधान ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन अंकिता यह सब देखकर बस रो पड़ी और बोलीं कि इससे क्या होगा।'
और भी पढ़ें..
सोहा अली खान के साथ विदेश में खुलेआम हुई थी ऐसी घटिया हरकत, जिसे सुन हैरान रह गए थे सभी
Bigg Boss 19: हरकतों से बाज नहीं आ रही कुनिका सदानंद, अमाल मलिक ने निकाली जमकर भड़ास
विक्की जैन की क्यों हुई सर्जरी
विक्की ने आगे बताया, 'डॉक्टरों ने कई गहरे जख्मों की पुष्टि की, जिसमें बीच वाली उंगली की नस डैमेज हो गई, जिसके लिए सर्जरी की जरूरत थी। यह प्रोसेस करीब दो घंटे तक चला और मुझे रात भर निगरानी में रखा गया। अंकिता ने अस्पताल और घर दोनों जगह जिम्मेदारी संभाली। मेरी मां बिलासपुर में थीं, इसलिए अंकिता ही मेरा एकमात्र सहारा थीं। मैं उन्हें रोते हुए देख सकता था, लेकिन जब उन्होंने मुझसे कहा कि विक्की, तुम जल्द ही ठीक हो जाओगे, तो मुझे राहत मिली। उन्हें लगता है कि यह सब बुरी नजर की वजह से हुआ है। इस दौरान वो एक मंदिर से दूसरे मंदिर भागती रही हैं। वहीं अब मुझे चार हफ्तों तक प्लास्टर रहेगा और उसके बाद कई महीनों तक थेरेपी चलेगी।' आपको बता दें विक्की जैन को आखिरी बार टीवी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में देखा गया था।
