
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 के आगामी एपिसोड में अमिताभ बच्चन केरल वेष्टी आउटफिट में दिखाई दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर वेष्टि पहने हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं । वहीं एक प्रोमो में, उन्होंने अपनी बंगाली शादी के बारे में एक किस्सा शेयर किया है। बिगबी ने बताया कि वह बंगाली टॉपर क्यों नहीं पहनना चाहते थे। एक कंटस्टेंट जब अमिताभ की एनर्जी के बारे में सवाल करता है तो बिग बी इसके पीछे के रहस्य के बारे में उसे बताते हैं। वहीं अमिताभ मेंटली फिट रहने का क्रेडिट अपने फैंस और दर्शकों को देते हैं।
केरल की वेष्टी पहने दिखाई देंगे अमिताभ
कौन बनेगा करोड़पति 15 के अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक ट्रेडीशनल केरल वेष्टी पहने नज़र आएंगे। नवरात्रि पर रिले किए जाने वालें नए एपिसोड में बिग बी ने जया बच्चन के साथ अपनी बंगाली शादी का एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है।
बंगाली टॉपर पहनने से कर दिया था मना
हाल ही में एक प्रोमो में बिग बी ने खुलासा किया कि वह अपनी शादी में बंगाली टॉपर क्यों नहीं पहनना चाहते थे। उन्होंने कहा, ''यह शंक्वाकार टोपी ( conical cap) बंगाल में शादी के दौरान पहनी जाती है।
मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे क्यों बनाया और लोगों को इसे क्यों पहनाया।' मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आई थी । इस वजह से मैंने जया की फैमिली से पूछा और कहा, 'मैं माफी मांगता हूं, मैं आपकी बेटी जया से शादी करूंगा लेकिन प्लीज़ मुझे यह टोपी मत पहनाएं।' अमिताभ ने कहा कि आप सब जानते हैं कि मेरा बंगाल से नाता है। मेरी पत्नी बंगालन है ।
बिग बी का खास अंदाज़
कौन बनेगा करोड़पति 15 का नए एपिसोड की मेजबानी अमिताभ बच्चन एक खास अंदाज़ में करने जा रहे हैं। इससे पहले विशेष 'शानदार सोमवार' एपिसोड में गेस्ट शेफाली शाह और हरे राम पांडे शामिल हुए थे। हरे राम एक सोशल वर्कर हैं जो अनाथ बच्चियों के लिए आश्रम चलाते हैं।
49 साल के ऋतिक रोशन ने 5 हफ्ते में बनाए गजब के एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख घूम जाएगा माथा