जानिए Hema Malini की बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं शामिल हुए सनी देओल ?

Published : Oct 17, 2023, 12:19 PM IST
Sunny Deol Hema Malini

सार

हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में सनी और बॉबी शामिल नहीं हुए। इस वजह से लोग कयास लगने लगे कि उनके रिश्ते अभी तक ठीक नहीं हुए हैं। हालांकि अब सनी की इस पार्टी में शामिल न होने की असली वजह सामने आ गई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) का 16 अक्टूबर को 75वां बर्थडे था। ऐसे में उन्होंने अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया, जिसमें जया बच्चन, रेखा से लेकर सलमान खान तक, बी-टाउन के सभी स्टार्स शामिल हुए। हालांकि इस दौरान सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) कहीं नजर नहीं आए, जिससे सब कयास लगाने लगे कि उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है। लोगों का कहना है कि सनी ने अपने बेटे की शादी में हेमा और उनकी बेटियों को नहीं बुलाया था, इस वजह से हेमा ने सनी को इस पार्टी में इनवाइट नहीं किया।

सनी देओल क्यों नहीं हुए पार्टी में शामिल

हालांकि अब पता चल गया है कि सनी और बॉबी इस पार्टी में क्यों नहीं शामिल हुए। दरअसल देओल परिवार से जुड़े एक सोर्स ने खुलासा करते हुए कहा, 'हेमा की बर्थडे पार्टी का सनी देओल को इनविटेशन भेजा गया था, लेकिन वो अपने काम के चलते काफी बिजी हैं और इस वजह से इस पार्टी में शामिल नहीं हो सके। हेमा मालिनी और सनी देओल के बीच सब कुछ सही है। यहां तक कि सनी देओल ने हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन पर फूलों का गुलदस्ता भी भेजा और उनका इनविटेशन भी स्वीकार किया, लेकिन अपने काम के कारण सनी उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हो सके।'

धर्मेंद्र ने की है हेमा से दूसरी शादी

आपको बता दें हेमा और धर्मेंद्र की दोस्ती फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर शुरू हुई थी और फिर दोनों ने 1980 में एक-दूसरे से शादी कर ली थी। धर्मेंद्र के हेमा मालिनी से दो बच्चे हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना देओल है। धर्मेंद्र की हेमा से ये दूसरी शादी है। जब दोनों की शादी हुई थी, तब धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। यहां तक कि उस समय धर्मेंद्र के 4 बच्चे थे, जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता है। हेमा और धर्मेंद्र की शादी के दौरान दोनों के रिश्ते पर कई सवाल उठे थे। लेकिन उन्हें एक-दूसरे के प्यार के सिवा कुछ नजर नहीं आ रहा था।

और पढ़ें..

'ज्यादा डायरेक्शन मत दीजिए..' जानिए हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में क्यों आया जया बच्चन को गुस्सा?

PREV

Recommended Stories

कौन है ये Dhurandhar एक्टर, 6 साल साथ रहा-2 बच्चे पैदा किए अब की GF से सगाई
Salman के भाई के साथ डेब्यू, सुपरहिट फिल्में दी, 13 साल बाद वापसी कर रही ये एक्ट्रेस