रिलीज को तरस रहीं Akshay kumar की 8 फिल्में, लिस्ट देख लगेगा झटका

Published : Apr 25, 2025, 10:18 AM IST

अक्षय कुमार कई फिल्मों का हिस्सा बनने वाले थे जो कभी रिलीज नहीं हुईं। जानिए खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी से लेकर चांद भाई तक, जानिए कौन सी फिल्में अधूरी रह गईं।

PREV
18
खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी

अक्षय कुमार फिल्म खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी में नजर आने वाले थे, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग हो नहीं पाई और यह कभी रिलीज नहीं हो पाई।

28
मुलाकात

अक्षय कुमार फिल्म मुलाकात के लिए फाइनल हुए थे। इस फिल्म को कुछ दिनों तक शूट भी किया गया था लेकिन ये बीच में ही अटक कर रह गई।

38
पूरब की लैला पश्चिम का छैला

'पूरब की लैला पश्चिम का छैला' फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी लीड रोल में दिखाई देने वाले थे। हालांकि, यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई।

48
जिगरबाज

अक्षय कुमार की फिल्म जिगरबाज में जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी जैसे एक्टर्स लीड रोल में दिखाई देने वाले थे। हालांकि, किसी कारण इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और ये कभी रिलीज नहीं हो सकी।

58
चांद भाई

चांद भाई में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले थे। हालांकि, कई कारणों की वजह से यह फिल्म भी बंद हो गई।

68
परिणाम

फिल्म परिणाम के लिए अक्षय कुमार और दिव्या भारती को साइन किया गया था, लेकिन दिव्या की मौत की वजह से फिल्म की रिलीज टल गई।

78
आसमान

अक्षय कुमार फिल्म आसमान में दिखाई देने वाले थे। कहा जा रहा था कि यह फिल्म ब्लू की सीक्वल होने वाली थी। हालांकि, कास्टिंग को लेकर कुछ दिक्कतों की वजह से यह रिलीज नहीं हो पाई।

88
सामना

फिल्म 'सामना' में अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर और महिमा चौधरी जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले थे। हालांकि, इसकी शूटिंग अधूरी रह गई।

Read more Photos on

Recommended Stories