'स्पेशल 26' का साउथ रीमेक
तमिल में 'स्पेशल 26' का रीमेक 'Thaanaa Serndha Koottam' नाम से बनाया गया, जो 2018 में रिलीज हुआ था। विग्नेश सिवान के निर्देशन वाली इस फिल्म में सूर्या, कीर्ति सुरेश, राम्या कृष्णन, आर. जे. बालाजी और कार्तिक जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।