कियारा के चेहरे पर दिखी बेबी बंप की खुशी, प्रेगनेंसी के ऐलान के बाद वेकेशन पर कपल

Published : Mar 02, 2025, 02:32 PM ISTUpdated : Mar 03, 2025, 04:51 PM IST
after marrying kiara advani sidharth malhotra now have new relatives have a look KPJ

सार

प्रेगनेंसी के ऐलान के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार एयरपोर्ट पर दिखे। खुशी से चमकते चेहरे के साथ दोनों ने पैपराजी को पोज़ दिए। कियारा ने फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जबकि सिद्धार्थ कैज़ुअल लुक में थे।

kiara advani pregnancy : बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिन्होंने हाल ही में अपने पहले बच्चे की उम्मीद की खुशखबरी शेयर की थी, दोनों को रविवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। दोनों हाथ में हाथ डालकर आगे बढ़ते जा रहे थे। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। 28 फरवरी को उनकी प्रेगनेंसी के ऐलान के बाद से यह उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी।

कियारा आडवाणी ने अपने लिए चुना कंफर्टेबल आउटफिट

अपने वेकेशन टूर के लिए कियारा ने ऑफ-व्हाइट फ्लोरल मैक्सी ड्रेस का ऑप्शन चुना था, इसके साथ striped tote bag और मैचिंग फ्लैट्स थे। जब वह एयरपोर्ट की तरफ बढ़ी तो उसके चेहरे पर प्रेगनेंसी की खुशी साफ झलक रही थी। वहीं सिद्धार्थ ने जींस, व्हाइट टी-शर्ट और वेज कलर की हुडी में अपने कैज़ुअल और स्टाइलिश लुक को कंपलीट किया। कपल ने पैपराजी को कूल स्माइल के साथ पोज दिए। प्रेगनेंसी के ऐलान के बाद 1 मार्च को कियारा पैप्स के सामने आईं थीं, इस दौरान उन्हें ऑल-व्हाइट को-ऑर्ड सेट में देखा गया था।

कियारा को क्या चाहिए बेटा या बेटी ? 3 खूबियां समेत बता चुकीं अपनी पसंद

पैप्स ने दी बधाई तो ऐसा था सिड- कियारा का रिएक्शन 

फोटोग्राफरों ने उन्हें प्रेगनेंसी के लिए बधाई दी, इसके बाद कपल ने पैप्स को थैंक्स कहा। कियारा और सिद्धार्थ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए से अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया था। जिसमें बच्चे के मोज़े की एक जोड़ी पकड़े हुए एक तस्वीर शेयर की। कैप्शन में लिखा है, "हमारी लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आ रहा है।" इस पोस्ट को फैंस, दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें बधाइयां दी थी।

 

 


सिकंदर का वो एक्टर जिसका कुत्ते की वजह से हुआ तलाक, अब 6 साल से सिंगल

कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी 2023 में राजस्थान में रॉयल अंदाज में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की लव स्टोरी 'शेरशाह' के सेट पर परवान चढ़ी थी। इसके बाद दोनों ने बहुत बेहतर तरीके से अपने रिलेशन को सजाया संवारा है। 

कियारा- सिद्धार्थ का अपकमिंग प्रोजेक्ट

सिद्धार्थ को लास्ट टाइम राशि खन्ना और दिशा पटानी के साथ 'योद्धा' में देखा गया था, वहीं कियारा को हाल ही में राम चरण के साथ 'गेम चेंजर' में देखा गया थां। अब सिद्धार्थ 'परम सुंदरी' में नजर आएंगे वहीं  कियारा 'डॉन 3' में शामिल होंगी।

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी