Randeep Hooda Birthday: कभी होटल में बने वेटर तो कभी किया टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम, ऐसा रहा रणदीप हुड्डा का स्ट्रगल

Published : Aug 20, 2023, 08:00 AM IST

रणदीप हुड्डा आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुआ था। रणदीप के पिता डॉक्टर हैं जबकि उनकी मां सोशल वर्कर। एक मध्यम परिवार से बॉलीवुड तक का सफर रणदीप के लिए आसान नहीं था।

PREV
16
बचपन के दिनों में थिएटर किया करते थे रणदीप हुड्डा

रणदीप की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा में हुई थी। इस दौरान उनका थिएटर की तरफ रुझान बढ़ा और वह स्कूल में होने वाले नाटकों में हिस्सा लेने लगे। इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए रणदीप ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गए थे। इस दौरान शुरू हुआ उनका असली स्ट्रगल।

26
परिवार नहीं चाहता था कि बॉलीवुड में करियर बनाएं रणदीप हुड्डा

हालांकि उनके पिता और बड़ी बहन डॉक्टर थे। इस वजह से उनकी फैमिली चाहती थी कि वो भी डॉक्टर बनें, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करते समय रणदीप ने खूब स्ट्रगल किया। क्योंकि विदेश में जाकर गुजारा करना आसान काम नहीं था। इसलिए अपने स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया, गाड़ियां साफ कीं और यहां तक कि टैक्सी भी चलाई।

36
रणदीप हुड्डा को कैसे मिली पहली फिल्म

फिर 2 साल बाद वो भारत लौटे और उसके बाद कुछ समय तक एक एयरलाइन कंपनी के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में भी काम किया। इसी के साथ-साथ वो मॉडलिंग करने लगे और दिल्ली के एक थियेटर ग्रुप से भी जुड़ गए। उसी दौरान फिल्म निर्देशक मीरा नायर ने उनका काम देखा और ऐसे उन्होंने 'मॉनसून वेडिंग' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया।

46
पहली फिल्म में काम करने के बाद नहीं मिला था रणदीप हुड्डा को काम

लेकिन इस फिल्म में काम करने के बाद शुरू हुआ उनकी जिंदगी का असली स्ट्रगल। इस फिल्म के बाद अगली फिल्म के लिए रणदीप को चार साल का लंबा इंतजार करना पड़ा, उसके बाद उन्हें 2005 में फिल्म 'डी' ऑफर हुई। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई, लेकिन लोगों ने उनके रोल को खूब पसंद किया।

56
रणदीप हुड्डा ने किया है बेहतरीन फिल्मों में काम

इस फिल्म के बाद रणदीप ने 'डरना जरूरी है', 'रिस्क', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर', 'जिस्म 2', 'मर्डर 3', 'हाइवे', 'किक', 'सरबजीत', 'सुल्तान', 'बागी 2' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई।

66
सुष्मिता सेन को डेट कर चुके हैं रणदीप

आपको बता दें रणदीप अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं। एक टाइम था जब वो मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे थे। हालांकि उनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला।

और पढ़ें..

Gadar 2 Collection Day 8: 'गदर 2' के तूफान ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, 8वें दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Recommended Stories