मां ने दिया सिगरेट पर ज्ञान, कृति सेनन ने उड़ाए धुएं के छल्ले! वायरल हुआ VIDEO

Published : Jul 30, 2024, 01:53 PM IST
Kriti Sanon Smoking

सार

कृति सेनन ने हाल ही में अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। वे इस खास मौके का जश्न मनाने अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ ग्रीस गई थीं। उनके इस हॉलिडे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कृति सिगरेट पीती दिख रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में 34 साल की हुईं कृति सेनन एक वायरल वीडियो की वजह से विवादों में घिर गई हैं। यह वीडियो उनके हालिया बर्थडे सेलिब्रेशन का है। वीडियो में कृति सेनन को सिगरेट पीते देखा जा सकता है। उनके साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी नज़र आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ इंटरनेट यूजर्स वीडियो को प्राइवेसी में दखलंदाजी बता रहे हैं तो कुछ लोग कृति के सिगरेट पीने पर सवाल उठा रहे हैं।

वायरल वीडियो में सिगरेट पीती दिखीं कृति सेनन!

एक Reddit यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "ग्रीस में कृति पर एक अन्य पोस्ट के अनुसार...वीडियो के आखिर में रेड आउटफिट में कृति सिगरेट पकड़े दिख रही हैं। और इससे पहले कि आप कहें कि क्या हुआ...उन सभी की इमेज औरों से अच्छी है, फिर भी वे स्मोकिंग करते हैं, जो कि बेवकूफी और अनहेल्दी है। और मैं कृति को पसंद करता हूं। जिस शख्स ने यह स्टोरी पोस्ट की, उसके पास नूपुर (कृति की बहन) और उनके बॉयफ्रेंड की तस्वीरें भी हैं।"

 

 

कृति सेनन के वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेन्ट

कृति सेनन का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "भाई कहीं तो प्राइवेसी मेन्टेन रहने दो इनकी। इंसान हैं वो, जीने दो। अब क्या चांद पर जाएं प्राइवेसी के लिए। एक यूजर का कमेंट है, " छुट्टियों के दौरान फेमस लोगों को उनकी मर्जी के बिना फिल्माया जाना अप्रिय है। कृति पाखंडी है। लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वह किसी अन्य ऐसे इंसान से ज्यादा बुरी है, जिनके खाने के दांत और दिखाने दांत और होते हैं।" एक यूजर ने कृति की मां गीता सेनन का पुराना ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने स्मोकिंग की मुखालफत की है। इस यूजर ने लिखा है, "अचानक गीता आंटी का यह ट्वीट मेरे दिमाग में आ गया।"

स्मोकिंग को लेकर कृति सेनन की मां ने क्या लिखा था?

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने 2017 में फिल्म 'बरेली की बर्फी' से कृति सेनन की तस्वीर पोस्ट की थी,जिसमें वे सिगरेट पीती दिखाई दे रही थीं। यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा था, 'कृति सेनन हमेशा स्मोकिंग नहीं करती हैं। उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए ऐसा करना पड़ा। इसलिए लोग इसे फैला रहे हैं। प्लीज चुप हो जाएं।" इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कृति की मां ने लिखा था, 'वह हमेशा से एंटीस्मोकिंग रही है और अपने आसपास के लोगों को भी स्मोकिंग छोड़ने के लिए कहती रही है।"

कृति सेनन की अपकमिंग फिल्में

कृति सेनन पिछली बार फिल्म 'क्रू' में नज़र आई थीं, जो इसी साल रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्मेंस देने वाली इस फिल्म में कृति के अलावा करीना कपूर और तब्बू की भी अहम् भूमिका थी। कृति की अपकमिंग फिल्मों में 'दो पत्ती' है। शशांक चतुर्वेदी निर्देशित इस फिल्म में काजोल और तनवी आजमी भी अहम् भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

और पढ़ें…

ये हैं 10 सबसे महंगे तमिल एक्टर, 73 साल का एक सुपरस्टार सब पर भारी!

जानिए कब रिलीज होगी 'कांतारा 2', पहले पार्ट ने की थी बजट से 25 गुना कमाई!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?
Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल