58 साल के शाहरुख खान की होगी सर्जरी, ट्रीटमेंट कराने जाएंगे USA

Published : Jul 30, 2024, 12:06 PM ISTUpdated : Jul 30, 2024, 12:59 PM IST
Shahrukh Khan Eye Treatment

सार

Shahrukh Khan Eye Treatment. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की आंख में मोतियाबिंद हो गया है, जिसका इलाज कराने वे अमेरिका जाएंगे। बताया जा रहा है कि वे 30 जुलाई को मुंबई से रवाना होंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 58 के साल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि उनकी आंखों में दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि शाहरुख 29 जुलाई को अपनी आंख सर्जरी के लिए मुंबई के एक अस्पताल में गए थे, हालांकि, प्लान के हिसाब से ट्रीटमेंट नहीं हो पाया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख अब इलाज के लिए यूएसए जाएंगे और उम्मीद है कि वे मंगलवार 30 जुलाई को रवाना होंगे। शाहरुख की सर्जरी को लेकर जैसे ही खबर वायरल हुई, फैन्स चिंता में पड़ गए हैं।

शाहरुख खान की आंख में मोतियाबिंद

जूम की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की एक आंख में मोतियाबिंद हुआ था, जिसका इलाज उन्होंने मुंबई में करवाया था। वहीं, दूसरी आंख का इलाज अमेरिका में किया गया था, लेकिन सर्जरी के बावजूद उन्हें कुछ प्रॉब्लम हो रही है। अब इसका इलाज कराने वे फिर अमेरिका जाएंगे। बता दें कि इसी साल मई में आईपीएल के दौरान अहमदाबाद में हीट स्ट्रोक के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2023 में 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में पठान, जवान और डंकी दी। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। उनकी फिल्म पठान और जवान ने तो बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई। आपको बता दें कि बॉलीवुड में शाहरुख ही एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने एक ही साल में 2 एक हजार करोड़ी फिल्में दी। उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ फिल्म किंग में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ बेटी सुहाना खान भी है। वहीं, अभिषेक बच्चन फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे। बताया जा रहा है कि शाहरुख ने मूवी की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

1992 में किया था शाहरुख खान ने डेब्यू

शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म दीवाना से डेब्यू किया था। उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। उन्होंने बाजीगर, डर, करन अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कोयला, परदेश, कुछ कुछ होता है, बादशाह, मोहब्बतें, देवदास, मैं हूं ना सहित कई फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें...

आखिर कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं Shahrukh Khan के बच्चे, जानें

नीली आंखों वाली वो हसीना, जिसने अपनी 1 गलती से तबाह कर डाला पूरा करियर

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी