सायरा बानो ने संजय दत्त को जन्मदिन पर किया खास अंदाज में विश

Published : Jul 29, 2024, 08:44 PM ISTUpdated : Jul 29, 2024, 09:05 PM IST
Saira Banu

सार

दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने संजय दत्त को उनके 65वें जन्मदिन पर एक भावुक नोट और पुरानी तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दी हैं। सायरा ने संजय के साथ अपने परिवार के खास रिश्ते को याद किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 29 जुलाई को अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें सोशल मीडिया के जरिए विश कर रहे हैं। इन सबके बीच दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने संजय दत्त को इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए विश किया है। सायरा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दिलीप कुमार और संजय दत्त एक सात पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

सायरा बानो ने संजय के लिए लिखा प्यार भरा पोस्ट

सायरा ने लिखा, 'संजय दत्त हमेशा से मेरे लिए फैमिली की तरह रहे है। मेरा पूरा परिवार- अम्माजी से लेकर आपाजी और साहब तक हमने उन्हें बड़े होने से लेकर एक स्टार बनते हुए देखा है। मुझे अभी भी याद है, जब नरगिस आपा हमारे घर फंक्शन में आती थीं और वह उनके साथ आते थे। बेहद प्यारे लगते थे। नरगिस जी फिर उनसे हाथ मिलवाते हुए कहती, 'चलो, सायरा जी को बोलो तुम क्या बोलते हो मुझे?' और फिर संजू मेरी तरफ देखते और प्यारी सी आवाज में कहते, 'मैं शैला बानू से शादी करूंगा।' मुझे लगता है कि शर्मिला टैगोर और मैं संजू के सबसे फेवरेट थे। हम सभी ने उनकी जर्नी का हिस्सा बनने का लुत्फ उठाया है। संजय मेरे दिल में एक खास जगह रखते हैं। मैं प्यार और आशीर्वाद के साथ मैं उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं।'

संजय दत्त का वर्कफ्रंट

आपको बता दें संजय दत्त का जीवन काफी उतार-चढ़ाव से भरा था। उन्होंने 1981 से फिल्म 'रॉकी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद संजय ने अपनी लाइफ में कभी मुड़ कर नहीं देखा। संजय दत्त आखिरी बार 2023 में वे हिंदी फिल्म 'जवान' और तमिल फिल्म 'Leo' में दिखाई दिए थे। इनमें से जवान दुनियाभर में 1160 करोड़ कमाकर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं, 'Leo' भो ब्लॉकबस्टर थी और इसने वर्ल्डवाइड 605.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं संजय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वो 'डबल इस्मार्ट', 'शेरोन दी कौन पंजाबी', 'केडी : द डेविल' और 'बाप' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

सलमान खान ऐसे बने भारत के पहले बोन मैरो डोनर

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने पाकिस्तानियों को किया मजबूर, आंकड़ा देख आप भी कहेंगे ये नहीं सुधरने वाले!
अक्षय कुमार की भांजी ने ले लिए करन जौहर के मजे, पूछा ऐसा सवाल कि सन्न हो गए KJO!