गोविंदा-सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों पर परिवार का रिएक्शन, जानें क्या है सच?

Published : Feb 25, 2025, 07:30 PM IST
govinda divorce reason

सार

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों पर परिवार ने रिएक्ट किया है। आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने इन खबरों को अफवाह बताया है। सुनीता ने पहले खुलासा किया था कि वो और गोविंदा अलग घरों में रहते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों से सभी सदमे में हैं। वहीं अब गोविंदा और सुनीता अहूजा के भांजे-भांजी आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने इस पर रिएक्ट किया है।

मेंहदी पर मंगेतर Vrishank के साथ थिरकीं Prajakta Koli, देखें रोमांटिक वीडियो !

आरती- कृष्णा ने ऐसे किया रिएक्ट

गोविंदा और सुनीता अहूजा के तलाक की खबरों पर बात करते हुए जहां आरती सिंह ने कहा, 'मैं इस खबर के बारे में कुछ नहीं जानती हूं। हालांकि, इस समय मैं शहर में नहीं हूं और न ही मेरी फैमली के लोगों से फोन पर बात हुई है। हालांकि, मुझे इस खबर में कोई सच्चाई नजर नहीं आती। वो दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। वो अलग नहीं हो सकते हैं। यह खबरें फेक हैं। गोविंदा और सुनीता अहूजा का कोई तलाक नहीं हो रहा है।'

वहीं कृष्णा अभिषेक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जब से मैंने यह खबर सुनी है, तब से मुझे इस बारे में यकीन नहीं हो रहा है। ऐसा हो ही नहीं सकता। मुझे पूरा यकीन है कि उनका तलाक नहीं हो रहा है।'

3 सुपररस्टार-जबरदस्त कहानी, वो फिल्म 28 साल बाद फिर हो रही रिलीज, मचेगा BO पर गदर

गोविंदा की पत्नी ने किया था खुलासा

आपको बता दें गोविंदा और सुनीता आहूजा ने मार्च 1987 में शादी की थी। इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम टीना और यशवर्धन है। कुछ समय पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता ने खुलासा किया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं। इस वजह से कपल के तलाक की खबर और तेजी से फैलने लग गईं। वहीं अफवाहें यह भी उड़ रही हैं कि एक्टर गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। हालांकि, इस मामले में कपल ने कोई बयान नहीं दिया है।

और पढ़ें..

PHOTOS: जैकलीन फर्नांडिस ने इस अंदाज में लूटी महफिल, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

SRK और एटली का नया प्रोजेक्ट? Jawan 2 पर भी आ गई अपडेट
क्या Arijit Singh करने जा रहे बंगाल में ये काम? क्यों लगाई जा रहीं अटकलें