
गोविंदा के तलाक की ख़बरों के बीच उनकी पत्नी सुनीता मुंजाल आहूजा ने अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सुनीता की मानें तो बीते 12 साल से वे अपना जन्मदिन अकेली ही मनाती आ रही हैं। उनका कहना कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी के बीते तमाम साल अपने बच्चों की परवरिश में लगा दिए, लेकिन अब वे खुद के लिए जीना चाहती हैं। 57 साल की सुनीता के मुताबिक़, जहां लोग जन्मदिन जैसे खास मौकों को अपने करीबियों के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं, वहीं वे यह दिन पूरी तरह अपने लिए स्पेंड करती हैं।
सुनीता मुंजाल ने Curly Tails से बातचीत में कहा, "मैंने अपनी जिंदगी के सभी साल बच्चों को दिए। अब वे बड़े हो गए हैं तो मैं अपने लिए जीना चाहती हूं।" सुनीता के मुताबिक़, बर्थडे की शुरुआत वे मंदिर या गुरुद्वारे में प्रार्थना से करती हैं और फिर जैसे ही घड़ी में रात के 8 बजते हैं, वे शराब की बोतल खोल लेती हैं, केक काटती हैं और अकेली ही शाम को एन्जॉय करती हैं। बकौल सुनीता, "जैसे ही 8 बजता है, बोतल खोलकर, अकेले केक काटकर, दारू पी लेती हूं।"
यह भी पढ़ें : गोविंदा की पत्नी सुनीता बन चुकीं ईसाई, एक छोटे से लालच में बदला धर्म
इसी इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि शुरुआत में उनकी और गोविंदा की बनती नहीं थी। उन्होंने मजाकिया लहजे में गोविंदा के कमेंट को याद किया और कहा कि वे उनसे कहते थे कि बॉब कट में वे टॉम बॉय जैसी दिखती हैं। इसी के चलते उन्होंने अपने बाल बढ़ा लिए। सुनीता ने मजाक करते हुए कहा, "उन्होंने (गोविंदा) मुझे बाल बढ़ाने के लिए कहा। उसके बाद हर दिन मैंने अपने बालों में तेल लगाना शुरू कर दिया और अपने बाल घुटनों तक लंबे कर लिए। प्यार अंधा होता है, लेकिन अब मेरी आंखें खुल गईं।"
इससे पहले एक इंटरव्यू में सुनीता ने यह दावा किया था कि गोविंदा और वे साथ नहीं रहते। सुनीता ने कहा था कि देर तक चलने वाली मीटिंगों और गैदरिंग्स के चलते गोविंदा अपने बंगले में रहते हैं। जबकि वे उसी बंगले के सामने अपने अपार्टमेंट में बच्चों के साथ रहती हैं। उन्होंने कहा था, "हमारे दो घर हैं। एक बंगला है और उसके सामने एक अपार्टमेंट। फ़्लैट में मेरा मंदिर है और मेरे बच्चे भी रहते हैं। उन्हें (गोविंदा) बात करना पसंद है । इसलिए वे 10 लोगों के साथ गैदरिंग करते हैं और उनके साथ बैठकर बात करते हैं।"
यह भी पढ़ें : क्या करती हैं गोविंदा की बीवी सुनीता, जानिए कितने CR है उनकी नेट वर्थ?
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सुनीता ने कुछ महीने पहले गोविंदा को सेपरेशन का नोटिस दिया है। लेकिन तब से लेकर अभी तक इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ताजा रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि कपल ने 37 साल पुरानी शादी को तलाक के साथ ख़त्म करने का फैसला कर लिया है। दावा यह भी किया जा रहा है कि गोविंदा का 31 साल छोटी किसी मराठी एक्ट्रेस से अफेयर चल रहा है, जो उनके रिश्ते में दरार की वजह बनी।