सार

प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं। देखें कैसे दोनों ने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया और रोमांटिक पल शेयर किए।

prajakta koli wedding mehendi ceremony vrishank khanal dance video romantic moments :  सालों की डेटिंग के बाद प्राजक्ता ( Actress Prajakta Koli) और वृषांक ( lawyer Vrishank Khanal )अब शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले उनके घरों में प्री वेडिंग इवेंट शुरु हो गए हैं। उनके मेहंदी समारोह के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

प्राजक्ता ने शेयर की मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें

यू ट्यबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली का फी लंबे वक्त से बॉय फ्रेंडल वृषांक खनाल को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। वहीं ये जोड़ा अब शादी के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपने इस सबसे खास दिन से पहले, कपल ने अपने मेहंदी समारोह से प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।

 

View post on Instagram
 

 

वृषांक के साथ प्राजक्ता कर रहीं जोरदार डांस
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में प्राजक्ता और वृषांक अपने फैमिली और दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। चारों तरफ खूब धूम-धड़ाका नजर आ रहा है। एक वीडियो में प्राजक्ता जान्हवी कपूर के गाने झिंगाट पर थिरकती नजर आ रही हैं। उनके डांस मूव्स वेहद शानदार हैं। इस दौरान एक रोमांटिक पलों में वृषांक अपनी मंगेतर प्राजक्ता को गाल पर प्यार भरा किस देते नजर आ रहे हैं। वहीं कई अन्य तस्वीरों में ये जोड़ा प्यारे पलों में नजर आ रहा है। प्राजक्ता मेहंदी लगवा रही है। वृषांक और प्राजक्ता के पेरेंटस डांस कर रहे हैं। ये जोड़ा बेहद प्यारा लग रहा है।
 

View post on Instagram