प्रियंका चोपड़ा को उनकी मां ने क्यों कहा था कि खुद को चवन्नी मत समझो? जानिए पूरा किस्सा

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मिस इंडिया पेजेंट के दौरान का एक किस्सा शेयर किया। मधु ने बताया कि उस समय उन्होंने प्रियंका को कहा था कि खुद को चवन्नी नहीं बल्की रुपए समझो। अगर तुम ऐसा करोगी तो हर कोई तुम्हें फॉलो करेगा।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उस समय के बारे में बात की जब प्रियंका ने मिस इंडिया पेजेंट के लिए क्वालीफाई किया था। उन दिनों का किस्सा शेयर करते हुए मधु ने कहा कि प्रियंका अपनी पढ़ाई छोड़कर इस पेजेंट का हिस्सा लेने के लिए काफी कंफ्यूज थीं।

Latest Videos

मिस इंडिया में जाने से पहले प्रियंका के घर में हुआ था बवाल

प्रियंका की मां कहती हैं, 'जब प्रियंका को मिस इंडिया में जाना था, तब हमारे घर में बवाल हो गया था। सब कह रहे थे कि ये पढ़ने में इतनी अच्छी है, तो तुम इसे स्कूल से क्यों निकालना चाहती हो, इसके मन में डिस्ट्रैक्शन्स क्यों डाल रही हो? इस वजह से प्रियंका भी घबरा गई थी। तो मैंने प्रियंका को बिठाया और वो मुझसे कहने लगी कि माँ, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाऊंगी।'

मां ने बढ़ाया था प्रियंका का मनोबल

प्रियंका की मां आगे कहती हैं, 'फिर मैंने उससे कहा कि ये एक अवसर है, जो बहुत कम लड़कियों को मिलता है। यह एक अपॉर्चुनिटी है। तुम्हें इसके बारे में कुछ करना चाहिए। करलो वरना वापस स्कूल तो जाना ही है, वो कहीं नहीं गया, हम लोग घर पर ही हैं। तुम स्कूल जाओगी ही जाओगी, लेकिन अगर ये अपॉर्चुनिटी पास कर जाओ तो बहुत अच्छा होगा। तुम नहीं जानतीं कि ऐसी अपॉर्चुनिटी फिर कभी तुम्हारी लाइफ में वापस आएगा या नहीं।'

खुद को रुपए समझो

मधु चोपड़ा ने आगे कहा, 'प्रियंका को मैं एक ही फ्रेज बोलती थी कि तुम अपने आप को चवन्नी मानोगी, चवन्नी जैसा व्यवहार करोगी, तो दुनिया तुम्हें चवन्नी जैसे ही ट्रीट करेगी। अपने आप को रुपए समझो, बड़ा समझो, रुपए जैसा व्यवहार करो और खुद पर गर्व करो, तो दुनिया तुम्हें फॉलो करेगी।'

और पढ़ें…

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आईं इशिता दत्ता, फ्लोरल आउटफिट में कराया मैटरनिटी फोटोशूट

नहीं रहीं परेश रावल की सास डॉ. मृदुला संपत, पूर्व मिस इंडिया की मां ने 92 की उम्र में ली अंतिम सांस

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...