'महावतार नरसिम्हा' का डंका सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी बज रहा है। यही वजह है कि 17 दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में भी यह फिल्म नेट 200 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com के मुताबिक़, एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने 17वें दिन के कलेक्शन के बाद दुनियाभर में 213 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। अकेले भारत में इस फिल्म ने ग्रॉस 202 करोड़ रुपए कमा डाले हैं। ओवरसीज मार्केट में फिल्म की कमाई 11 करोड़ रुपए हुई है।
भारत में 'महावतार नरसिम्हा' का नेट कलेक्शन कितना हुआ?
'महावतार नरसिम्हा' ने भारत में 169.65 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। तीसरे वीकेंड में आखिरी के दो दिन शनिवार और रविवार को इस फिल्म ने बजट (15 करोड़ रुपए) से ज्यादा कमाई की। दोनों दिन यह कमाई क्रमशः 20.5 करोड़ रुपए और 23.5 करोड़ रुपए रही। वहीं, तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपए कमाए थे। यानी तीसरे वीकेंड में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 51.5 करोड़ रुपए की कमाई की है।
'सैयारा' के मुकाबले 6 गुना कमाई कर रही 'महावतार नरसिम्हा'
अगर बीते तीन दिनों की कमाई की तुलना करें तो 'महावतार नरसिम्हा' का कलेक्शन अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' के मुकाबले लगभग 5 गुना से ज्यादा रहा। बीते शुक्रवार. शनिवार और रविवार को 'सैयारा' ने क्रमशः 2 करोड़ रुपए, 3.75 करोड़ रुपए और 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
45
'महावतार नरसिम्हा' ने 'सितारे ज़मीन पर' को पछाड़ा
'महावतार नरसिम्हा' ने भारत में कमाई के मामले में 17 दिन में ही आमिर खान स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 167.42 करोड़ रुपए कमाए थे। अब यह 2025 की छठी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है। इससे आगे अजय देवगन स्टारर 'रेड 2', अक्षय कुमार स्टार 'हाउसफुल 5', वेंकटेश स्टारर Sankranthiki Vasthunam, अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' और विक्की कौशल स्टारर 'छावा है। इन फिल्मों की भारत में लाइफटाइम कमाई क्रमशः 173.44 करोड़ रुपए, 183.38 करोड़ रुपए, 186.97 करोड़ रुपए, 318.13 करोड़ रुपए और 601.57 करोड़ रुपए है।
55
'महावतार नरसिम्हा' का बजट और मुनाफ़ा
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण कलीम प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। होम्ब्ले फिल्म्स ने इसे पेश किया है। फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। भारत में फिल्म ने 169.65 करोड़ रुपए कमाए। इस हिसाब से देखें तो इस फिल्म ने मेकर्स को 154.65 करोड़ रुपए का मुनाफ़ा दिया है, जो लागत का 1031 फीसदी है।