महेश भट्ट बतौर डायरेक्टर 1974 में आई फिलम मंजिले और भी हैं से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने लहू के दो रंग, अर्थ, सारांश, जनम, नाम, आज, काश, ठिकाना, कब्जा, आशिकी, दिल है के मानता नहीं, हम है राही प्यार के, सड़क, जख्म, नाजायज, गुमराह जैसी कई फिल्में बनाई।