कितना पढ़ा-लिखा है शाहरुख खान का बेटा, 27 की उम्र में है इतने करोड़ का मालिक

Published : Sep 19, 2025, 03:17 PM IST

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। उनकी पहली वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। 150 करोड़ के बजट वाली इस सीरीज में 50 बॉलीवुड सेलेब्स ने कैमियो रोल प्ले किया है। 

PREV
16
शाहरुख खान का बेटा आर्यन

शाहरुख खान के बेटे आर्यन वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। हालांकि, जब से उन्होंने अपनी वेब सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड की घोषणा की थी, तभी से वे सुर्खियों में बने हुए हैं। सीरीज स्ट्रीम हो चुकी है और इस मौके पर आपको आर्यन की एजुकेशन, प्रपॉर्टी और कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

26
कितने पढ़ें-लिखे हैं आर्यन खान

आर्यन खान ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की है। इसके बाद वे हायर एजुकेशन के लिए विदेश चले गए। उन्होंने साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के यूएससी स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से फिल्म और टेलीविजन मेकिंग में ग्रैजुएशन किया है।

36
कितनी संपत्ति के मालिक हैं आर्यन खान

आर्यन खान की संपत्ति की बात करें तो वे 80 करोड़ के मालिक हैं। उन्होंने कुछ साल पहले दिल्ली के पंचशील पार्क में एक आलीशान प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसकी कीमत 37 करोड़ है। बताया जाता है कि ये वही बिल्डिंग है जहां उनके पेरेंट्स अपने शुरुआत दिनों में रहा करते थे।

ये भी पढ़ें... The Ba***ds Of Bollywood में काम करने किसे मिली कितनी फीस, किसकी जेब सबसे भारी?

46
आर्यन खान का बिजनेस

आर्यन खान डायरेक्टर के साथ एक एंटरप्रेन्योर भी हैं। उन्होंने 2022 में लग्जरी लाइफस्टाइल लेबल D'YAVOL को को-लॉन्च किया था। इसके बाद उन्होंने स्ट्रीट वियर और स्पिरिट्स की एक लाइन D'YAVOL X के नाम से शुरू की थी। इसमें प्रीमियम फैशन और वोडका शामिल हैं।

56
आर्यन खान का कार कलेक्शन

आर्यन खान अपने पापा की तरह ही किंग साइज लाइफ जीना पसंद करते हैं। उनको महंगी गाड़ियां का शौक हैं। उनके पास ऑडी ए6, मर्सिडीज जीएलएस 350डी, मर्सिडीज जीएलई 43 एएमजी कूप और बीएमडब्ल्यू 730एलडी जैसी कारें हैं। इनकी कीमत करोड़ों में हैं।

66
आर्यन खान का करियर

आर्यन खान ने 2001में आई करन जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उन्होंने अपने पापा के साथ द इनक्रेडिबल्स (2004), द लॉयन किंग (2019) और मुसाफा (2024) के हिंदी वर्जन में वॉइज आर्टिस्ट का काम किया था।

ये भी पढ़ें... The Ba***ds Of Bollywood में 50 बॉलीवुड सेलेब्स का कैमियो रोल, यहां जानें एक-एक का नाम

Read more Photos on

Recommended Stories