महिमा चौधरी के सामने कैसे हुआ था कैंसर का खुलासा? तीन साल बाद बताया डरावना सच

Published : Nov 17, 2025, 03:20 PM IST
महिमा चौधरी

सार

Mahima Chaudhary Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को बिना किसी लक्षण के सालाना चेकअप में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। उन्होंने बताया कि कैंसर का जल्दी पता लगाने और इलाज के लिए नियमित जांच करवाना बहुत जरूरी है। 

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ब्रेस्ट कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि वो अपने सालाना चेकअप कराने गई थीं, तभी उन्हें इस बीमारी का पता चला, जबकि उनमें इसके कोई लक्षण नहीं थे।

महिमा चौधरी को नहीं थे कैंसर के कोई लक्षण

महिमा को साल 2022 में अपने ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। वहीं अब इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘मुझे तो कोई लक्षण नहीं थे। मैं ब्रैस्ट कैंसर की जांच के लिए नहीं गई थी। मैं बस इयरली चेकअप के लिए गई थी। मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मुझे ब्रैस्ट कैंसर है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका आप खुद जल्दी पता नहीं लगा सकते हैं। इसका पता केवल जांच के जरिए ही लगाया जा सकता है। इसलिए अगर आप इयरली चेकअप करवाती रहेंगी, तो आप इसका जल्द पता लगा पाएंगी और जल्दी इलाज करवा पाएंगी। तीन-चार साल पहले जब मुझे पता चला कि भारत में कैंसर के इलाज में बहुत बड़ा बदलाव आया है। कई जेनेरिक दवाइयां अब बहुत सस्ती हो गई हैं। आपको दवा कंपनियों से बेहतर सहयोग मिलता है और अब कैंसर के बारे में जागरूकता बहुत बढ़ी है, कैंसर के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे अन्य लोगों की कहानियां सुनकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली।’

ये भी पढ़ें..

Haq vs Jatadhara: एक ही दिन हुई रिलीज, दोनों का कुल बजट 75Cr, 10 दिन में कमाए इतने

गुलशन ग्रोवर ने जड़ा 'भाभी जी घर पर हैं' के सक्सेना को थप्पड़, एक्टर ने बयां किया दर्द

महिमा चौधरी वर्कफ्रंट

महिमा चौधरी को आखिरी बार फिल्म 'द सिग्नेचर' में नजर आई थीं, जिसमें अनुपम खेर भी अहम रोल में थे। यह फिल्म अरविंद की कहानी पर आधारित है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब उसकी पत्नी एक बहुप्रतीक्षित यात्रा से ठीक पहले एयरपोर्ट पर बेहोश हो जाती है। महिमा चौधरी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो संजय मिश्रा के साथ फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म इस महीने के अंत में रिलीज होगी ।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण