क्या रेखा करने वाली हैं सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी? जानिए कैसे हुआ खुलासा

Published : Nov 17, 2025, 01:50 PM ISTUpdated : Nov 17, 2025, 01:56 PM IST
रेखा

सार

Rekha comeback: डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, रेखा को अपनी फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में एक कैमियो रोल देना चाहते थे। हालांकि, मेकर्स ने उनके कद के लिए इस रोल को बहुत छोटा माना। इसलिए, उन्हें यह भूमिका ऑफर नहीं की गई। 

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा कई समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्हें अक्सर कई इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है। वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में रेखा के दोस्त, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अभिनीत अपने प्रोडक्शन 'गुस्ताख इश्क' में उन्हें एक कैमियो में लेने के बारे में सोचा था। हालांकि, फिल्म के मेकर्स को लगा कि यह रेखा के लिए बहुत छोटा रोल है।

रेखा को क्या रोल ऑफर करने का सोच रहे थे मनीष मल्होत्रा?

विजय से जब रेखा की बड़े पर्दे पर वापसी की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'दरअसल, गुस्ताख इश्क में एक भूमिका के लिए मनीष, रेखा जी को बुलाना चाहते थे। तब विभु पुरी, निर्देशक ने उनसे कहा कि यह उनके लिए बहुत छोटा रोल है।' विभु पुरी ने विजय की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'यह एक छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण रोल है। यह किरदार विजय के किरदार को नसीरुद्दीन शाह साहब के किरदार से जोड़ता है। मनीष लगातार इस बात पर जोर दे रहे थे कि हम उस रोल के लिए रेखा जी से संपर्क करें, लेकिन फिर हमने सोचा कि आधे दिन के काम के लिए, हम उन्हें नहीं बुलाना चाहेंगे। वो एक बड़े रोल की हकदार हैं। मनीष और रेखा जी, दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं।'

ये भी पढ़ें..

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये 6 अपकमिंग बिग बजट फिल्में, जानें कब होंगी रिलीज

स्वदेशी फैशन को ग्लोबल मंच पर ले गईं सोनम कपूर, मणिपुरी डिजाइनर के आउटफिट से बढ़ाई भारतीय हस्तशिल्प की शान

रेखा ने मां इस डायरेक्टर से काम

हालांकि रेखा 'गुस्ताख इश्क' का हिस्सा नहीं हैं, मनीष ने अपनी एक फिल्म में रेखा को कास्ट करने की इच्छा जताई है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं चाहूंगा कि रेखा जी मेरी बनाई फिल्म में काम करें। जब सही स्क्रिप्ट आएगी, तो वो उसमें कोई न कोई रोल जरूर करना चाहेंगी। यह ऐसा रोल होना चाहिए जो उन्हें चुनौती दे। वो पहले ही बहुत कुछ कर चुकी हैं। उनके पास काम का ढेर है। अगर मुझे कोई ऐसी स्क्रिप्ट मिलती है जो मुझे लगता है कि मुझे उनके पास ले जाना चाहिए, तो मैं जरूर करूंगा। उस स्क्रिप्ट की तलाश जारी है। उन्हें ऐसा नहीं लगना चाहिए, 'तुम मुझे क्या समझ रहे हो? तुम मुझे जानते हो!' मनीष की बात पर रिएक्टर करते हुए विजय ने कहा, रेखा ने एक बार मुझसे कहा था, 'हम लोग साथ में कब काम करेंगे, विजय?' उन्होंने मुझसे मेरी फिल्मों के बारे में पूछा और कहा कि मुझे डायरेक्टर्स को उनका नाम सुझाना चाहिए।'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर