फरहान अख्तर की 120 बहादुर की आखिर क्यों हो रही इतनी चर्चा? इस दिन होगी रिलीज

Published : Nov 17, 2025, 12:39 PM IST
farhan akhtar 120 bahadur first film to release in 800 defence theatres

सार

फरहान अख्तर की वॉर बेस्ड फिल्म 120 बहादुर 21 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म देखने के लिए फैन्स बेताब हो रहे हैं। इसी बीच मूवी को लेकर एक जोरदार खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फरहान की मूवी इतिहास रचने जा रही है, जिससे उनके फैन्स काफी खुश है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट की वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर फिलहाल एक वजह से बहुत ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। 21 नवंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर जो खबर सामने आ रही है वो वाकई खुश करने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म को भारत के रक्षा थिएटर्स में भी रिलीज किया जाएगा। ऐसा करने वाली ये देश की पहली फिल्म है। बता दें कि पिक्चरटाइम के मोबाइल सिनेमा इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करके रक्षा सिनेमाघरों में सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों तक पहुंचने वाली पहली फिल्म होगी, जिनमें दूरदराज के इलाकों के सिनेमा हॉल भी शामिल हैं।

कितने रक्षा सिनेमाघरों में रिलीज होगी 120 बहादुर

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर को देशभर के रक्षा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के की मानें तो ये फिल्म 800 से ज्यादा रक्षा सिनेमाघरों में सैनिकों और उनकी फैमिली के लिए प्रदर्शित की जाएगी। ये पहल पिक्चरटाइम द्वारा जेनसिंक ब्रैट मीडिया के सहयोग से की जा रही है। पिक्चरटाइम के सीईओ सुशील चौधरी ने कहा कि इसका उद्देश्य सेवारत कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के बीच सिनेमा को पहुंचाने की एक पहल है। चौधरी ने बताया कि भारत में करीब 15 लाख सक्रिय सैनिक हैं और पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की संख्या तकरीबन 2 करोड़ होने का अनुमान है, लेकिन वर्तमान में केवल 30% लोगों की ही रक्षा सिनेमा तक पहुंच पाते हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट के सीईओ विशाल रामचंदानी ने कहा कि टीम सशस्त्र बलों के सदस्यों को ये फिल्म देखने का अवसर देना चाहती है।

ये भी पढ़ें... 120 Bahadur Trailer.. 2.48 मिनट में 6 देशभक्ति से भरे धांसू डायलॉग, खून में लाएंगे उबाल

फिल्म 120 बहादुर के बारे में

फिल्म 120 बहादुर रेजांग ला की लड़ाई की कहानी कहती है। इसमें फरहान अख्तर, राशि खन्ना, स्पर्श वालिया, विवान भटेना, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप, साहिब वर्मा, अंकित सिवाच, देवेंद्र अहिरवार, आशुतोष शुक्ला, बृजेश कर्णवाल, अतुल सिंह, अजिंक्य देव और एजाज खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन रजनीश राजी घई ने किया है और इसका निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 100 करोड़ के करीब हैं।

ये भी पढ़ें... 13 फिल्में और सिर्फ 4 हिट, महा फिसड्डी है फरहान अख्तर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Ranbir और आलिया भट्ट ने फैमिली संग मनाया Christmas, देखें वायरल pics
आग में घिर गए थे फेमस प्रोड्यूसर, अंकिता लोखंडे ने जान की बाजी लगाकर बचाया?