
सुपरस्टार धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के फैन्स के लिए खुशखबरी है। 50 साल पहले आई उनकी आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' एक बार फिर थिएटर्स में दस्तक दे रही है। लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट होगा। पहली बात तो यह कि 1975 में आई इस फिल्म को नया टाइटल 'शोले : द फाइनल कट' दिया गया है। दूसरी बात यह कि इसका पूरी तरह 4K वर्जन री-स्टोर किया गया है, जो सिनेमा लवर्स को अलग ही अनुभव देगा। इसके अलावा इसे देशभर की 1500 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे एन्जॉय कर सकेंगे।
डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' की कहानी में 50 साल बाद सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। वह यह होगा कि इसे इसके ओरिजिनल क्लाइमैक्स के साथ रिलीज किया जाएगा, जिसे 1975 में रिलीज के दौरान सेंसर बोर्ड ने हटवा दिया था। दरअसल, 'शोले' जब रिलीज हुई थी, तब देश में आपातकाल लगा हुआ था। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'शोले' का क्लाइमैक्स देखने के बाद इसे बेहद हिंसक बताया था और मेकर्स को इसे बदलने के निर्देश दिए थे। रमेश सिप्पी ने फिल्म का नया क्लाइमैक्स शूट किया और फिर इसे रिलीज की अनुमति मिली थी।
यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: 'उनकी सेहत के लिए दुआ...', दोस्त अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र को लेकर क्या कहा
अब तक जितने भी दर्शकों ने फिल्म 'शोले' देखी तो पाया है कि ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) नुकीले जूतों से गब्बर सिंह (अमजद खान) के हाथ छलनी कर उसे पुलिस के हवाले कर देता है। लेकिन असल क्लाइमैक्स यह था कि ठाकुर गब्बर सिंह की जान ले लेता है।
'शोले : द फाइनल कट' 12 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया। उन्होंने लिखा, "इंतज़ार ख़त्म हुआ। 'शोले: द फाइनल कट' फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 4K में री-स्टोर कर ली है और पहली बार इसकी ओरिजिनल एंडिंग देखने को मिलेगी। 12 दिसंबर 2025 को इस फिल्म को भारत की 1500 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।"
यह भी पढ़ें : Dharmendra की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी? प्रकाश- हेमा नहीं तो कब-किससे हुआ था पहला प्यार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।