Chak De India के SRK वाले रोल में दिखे Ajay Devgan, ट्रेलर की रिलीज़ ने बढाया एक्साइटमेंट

Maidaan trailer release : फिल्म मेकर ने गुरुवार 7 मार्च को मैदान का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। मूवी में अजय देवगन ने फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है, जिनहोंने भारत को एशियाई गेम्म में गोल्ड मेडल दिलाया था। 

एंटरेटनमेंट डेस्क, Maidaan trailer release : अजय देवगन ( Ajay Devgan ) प्रियामणि स्टारर मैदान का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। एक लंबे इंतज़ार के बाद स्पोर्टस ड्रामा इस ईद (जून 2024) पर थिएटर में रिलीज़ होगी । फिल्म मेकर ने गुरुवार 7 मार्च को फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने वाले फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है। मूवी में अजय देवगन ने कोच सैयद अब्दुल रहीम ( Footbal coach Syed Abdul Rahim ) का किरदार निभाया है। रहीम को भारत में मॉडर्न फुटबॉल का मास्टरमाइंड के रूप में जाना जाता है। मैदान को अमित रविंदरनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी में भारत में 1952 और 1962 के बीच फुटबॉल के गोल्डन ईयर  को दिखाया गया है।

अजय देवगन का दमदार रोल

Latest Videos

मैदान मूवी के ट्रेलर की शुरुआत अजय के वॉयसओवर से होती है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना हैं, ''हम सबसे बड़े देश नहीं हैं, न ही सबसे अमीर। आधी दुनिया हमें नहीं जानती. फुटबॉल हमें पहचान दिला सकती है क्योंकि पूरा वर्ल्ड फुटबॉल खेलती है। इसलिए, भारत को नेक्सट 10 ईयर के लिए एक वर्ल्ड क्लास टीम बनाने पर फोकस करना है। इसके बाद कोच बेहतरान प्लेयर्स की तलाश में जुट जाता है। गरीब लेकिन टेलेंटेड प्लेयर्स के साथ वो एक टीम तैयार करता है। इसके साथ वह वादा करता है कि अगर वह एशियाई खेलों में हार जाता है तो वह फिर कभी कोचिंग नहीं करेगा।

शाहरुख खान के चक दे इंडिया जैसा अजय देवगन का रोल

मैदान मूवी के ट्रेलर की शुरुआत अजय के वॉयसओवर से होती है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना हैं, ''हम सबसे बड़े देश नहीं हैं, न ही सबसे अमीर। आधी दुनिया हमें नहीं जानती. फुटबॉल हमें पहचान दिला सकती है क्योंकि पूरा वर्ल्ड फुटबॉल खेलती है। इसलिए, भारत को नेक्सट 10 ईयर के लिए एक वर्ल्ड क्लास टीम बनाने पर फोकस करना है। इसके बाद कोच बेहतरान प्लेयर्स की तलाश में जुट जाता है। गरीब लेकिन टेलेंटेड प्लेयर्स के साथ वो एक टीम तैयार करता है। इसके साथ वह वादा करता है कि अगर वह एशियाई खेलों में हार जाता है तो वह फिर कभी कोचिंग नहीं करेगा।
 

 

शाहरुख, अक्षय के बाद कोच के किरदार में दिखेंगे अजय देवगन

शाहरुख खान की चक दे ​​इंडिया और अक्षय कुमार की गोल्ड की तर्ज पर अजय देवगन भी "मैदान" में प्लेयर्स को एनकरेज करते दिख रहे हैं। वो उनसे 100 फीसदी परफॉरमेंस के लिए तैयार करते हैं। 

मैदान की स्टारकास्ट

अजय देवगन के साथ प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली एक्टर रुद्रनील घोष लीड रोल में में हैं। ज़ी स्टूडियोज़, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला ने इसे प्रोड्यूस किया है। साईविन क्वाड्रास ने मैदान का स्क्रीनप्ले लिखा है। रितेश शाह ने असके डायलॉग लिखा हैं। फिल्म में ऑस्कर विनर एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। मैदान को 23 जून को वर्ल्ड वाइज रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

इस एक्ट्रेस को चौथी बार भी हुई लड़की, रखा बेहद यूनिक नाम, शेयर की तस्वीर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़