49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदाएं कि देखते रह गए लोग, देखें नए फोटोशूट की 12 Pics

Published : May 26, 2023, 11:19 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स हैरान हैं। वे इस वीडियो में इतनी खूबसूरत और सेक्सी लग रही हैं कि लोग उनकी उम्र को लेकर कन्फ्यूज हो गए हैं।

PREV
112

मलाइका अरोड़ा का यह ग्लैमरस फोटोशूट सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने अपने कैमरे में कैद किया।

212

डब्बू रत्नानी ने खुद सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का यह फोटोशूट शेयर किया है।

312

मलाइका का नया फोटोशूट शेयर करते हुए डब्बू रत्नानी ने कैप्शन में लिखा है, "#btswithdabboo with Magnificent Malaika."

412

मलाइका अरोड़ा ने इस फोटोशूट के लिए ग्रे कलर की जालीदार मोनोकनी ड्रेस पहनी हुई है।

512

मलाइका को इन तस्वीरों में कभी स्विमिंग पूल में अठखेलियां करते देखा जा सकता है तो कहीं वे अपने पोज से सबका ध्यान खींच रही हैं।

612

49 साल की मलाइका का यह फोटोशूट देखकर इंटरनेट यूजर्स हैरान हैं।

712

लोग मलाइका के फोटोशूट पर कभी हैरानी वाले कमेंट कर रहे हैं तो कहीं उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।

812

मलाइका की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "कौन कहेगा इनका मेरे जितना बड़ा बेटा है और मैं इनको देख रहा हूं अपने लिए।"

912

एक यूजर ने मलाइका की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, "पूल देखकर वाटर समझे क्या...फायर है फायर।" वहीं, एक यूजर का कमेंट है, "कौन कहेगा कि 49 की उम्र है।"

1012

एक यूजर का कमेंट है, "बढ़ती है उम्र लोगों की, इसकी तो घट रही है। जिंदगी तो मल्ला जी रहीं, हम जैसों की तो बस कट रही है।"

1112

फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा अक्सर जिम के बाहर नजर आती हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल होते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories