मलाइका अरोड़ा को व्हाइट साड़ी को सिंपल प्लीटेड पल्लू के साथ ड्रैप किया था । सेलेब्रिटी ने सिल्वर एंब्रायडरी, टेसल बॉर्डर के साथ साड़ी को पर्ल बेल्ट के साथ कंबाइन किया था। वीडियो में देखे मलाइका स्टनिंग अंदाज....
एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora In Saree : मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइलिश और हॉट आउटफिट के लिए पहचान बना चुकी हैं। वे फिटनेस क्रीक हैं, बी टाउन डीवा अक्सर जिम और योगा आउटफिट में अपना लुक शो ऑफ करती हैं। हालांकि इस बार उनके ट्रेडीशनल लुक ने फैंस और आम लोगों को सरप्राइज़ कर दिया है।
मलाइका अरोड़ा आज यानि 7 अप्रैल को व्हाइट साड़ी में घर से निकलीं, इस दौरान जिस अंदाज़ में उन्होंने साड़ी पहनी थी वह बेहद यूनिक था। डीवा का फैशन सेंस भी बेहतरीन है। इस बार उनके ट्रेडीशनल लुक को देखकर फैंस बेहद खुश हो गए। वहीं यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा फर्स्ट टाइम आपका लुक बेहद पसंद आया है।
मलाइका अरोड़ा को व्हाइट साड़ी को सिंपल प्लीटेड पल्लू के साथ ड्रैप किया था । सेलेब्रिटी ने सिल्वर एंब्रायडरी, टेसल बॉर्डर के साथ साड़ी को पर्ल बेल्ट के साथ कंबाइन किया था। वीडियो में देखे मलाइका स्टनिंग अंदाज....