
Manish Gupta Denies Knife Attack : बॉलीवुड डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने सैलरी विवाद को लेकर ड्राइवर पर चाकू से हमला करने के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने इसे 'जबरन वसूली का रैकेट' बताया है। निर्देशक मनीष गुप्ता जिन पर वर्सोवा पुलिस ने अपने ड्राइवर पर कथित रूप से हमला करने का मामला दर्ज किया है, ANI से बात करते हुए उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ये सभी "झूठे आरोप" हैं।
मनीष ने कहा, "ये बिलकुल झूठा आरोप है...सौ फीसदी झूठा आरोप। उस ड्राइवर और मेरे, राजेबुल लश्कर के बीच कोई विवाद नहीं हुआ है। उसने पुलिस में जाकर झूठा बयान दिया है। इसी आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। उसने मेरी रेपोटेशन को खतरे में डालने के लिए ऐसा किया। ताकि मैं दबाव में आ जाऊं और वह मुझसे और पैसे ऐंठ सके।"
मनीष गुप्ता ने यहां तक कहा कि उन्होंने अपने ड्राइवर को कई बार एडवांस भी दिया गया है। उसे कई बार वेतन से ज्यादा एडवांस दिया है। उसे तीन साल से फुल सैलरी टाइम पर मिल रही है। उसने एफआईआर दवाब बनाने के लिए की है। वो इसके जरिए हमसे पैसा ऐंठना चाहता है। यह जबरन वसूली का रैकेट है और कुछ नहीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।