'मस्ती 4' में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, एल्नाज़ नोरौजी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह, अरशद वारसी, नरगिस फखरी, तुषार कपूर, निशांत मलकानी, शाद रंधावा और नतालिया जानोसज़ेक जैसे कलाकारों ने अहम् किरदार निभाए हैं। वहीं, '120 बहादुर' में फरहान अख्तर के अलावा राशि खन्ना, अंकित सिवाच, विवान भटेना, धनवीर सिंह, साहिब वर्मा, स्पर्श वालिया, अजिंक्य देव, एजाज़ खान और आशुतोष शुक्ला जैसे कलाकार भी दिखाई दिए हैं।