आने वाला साल यानी 2026 संजय दत्त के नाम रहने वाला है। उनकी एक-दो नहीं, बल्कि 6 फ़िल्में नए साल में रिलीज होंगी। अलग-अलग जॉनर की इन फिल्मों में दो साउथ की है तो बाकी 4 बॉलीवुड की हैं। नज़र डालिए संजय दत्त की अपकमिंग मूवीज पर.…
फिल्म में लीड रोल प्रभास का है और संजय दत्त इसमें बतौर विलेन नज़र आएंगे। बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और ज़रीना वहाब जैसे कलाकार भी इस फिल्म में दिखेंगे।
26
2.बाप (हिंदी)
रिलीज डेट : 2026 (रिलीज डेट तय नहीं)
जॉनर : एक्शन
बजट : NA
डायरेक्टर : विवेक चौहान
यह मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें संजय दत्त के अलावा सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ. लंकेश भारद्वाज और आकांक्षा पांडे जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
इस फिल्म में ध्रुव सर्जा का लीड रोल है और संजय दत्त इसमें बतौर विलेन दिखाई देंगे। फिल्म में शिल्पा शेट्टी, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, जीशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
46
4. वेलकम टू दि जंगल (हिंदी)
रिलीज डेट : 2026 (रिलीज डेट अभी तय नहीं)
जॉनर : जंगल एडवेंचर कॉमेडी ड्रामा
बजट : लगभग 400 करोड़ रुपए
डायरेक्टर : अहमद खान
यह मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार का लीड रोल है। उनके साथ संजय दत्त, अरशद वारसी, परेश रावल, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी, जैकलीन फर्नांडीज और लारा दत्ता जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
इस फिल्म में संजय दत्त बतौर विलेन दिखाई देंगे, जबकि हीरो का किरदार अजय देवगन करेंगे। तमन्ना भाटिया की भी इसमें अहम् भूमिका होगी।
66
6.द गुड महाराजा (हिंदी)
रिलीज डेट : 18 दिसंबर 2026
जॉनर : इंडो-पॉलिश वॉर एपिक ड्रामा
बजट : लगभग 400 करोड़ रुपए
डायरेक्टर : विकाश वर्मा
इस फिल्म की कहानी नवानगर, गुजरात के महाराजा जाम साहिब दिग्विजयसिंह जी रंजीतसिंह जी जड़ेजा की जिंदगी पर आधारित है। संजय दत्त का फिल्म में लीड रोल होगा। उनके साथ ध्रुव वर्मा, दीपराज राणा, गुलशन ग्रोवर और शरद कपूर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।