Sanjay Dutt की वो 6 फ़िल्में, जो 2026 में होंगी रिलीज, 2 साउथ की, 3 में बनेंगे विलेन

Published : Nov 28, 2025, 09:30 AM IST

आने वाला साल यानी 2026 संजय दत्त के नाम रहने वाला है। उनकी एक-दो नहीं, बल्कि 6 फ़िल्में नए साल में रिलीज होंगी। अलग-अलग जॉनर की इन फिल्मों में दो साउथ की है तो बाकी 4 बॉलीवुड की हैं। नज़र डालिए संजय दत्त की अपकमिंग मूवीज पर.…

PREV
16
1. द राजा साब (तेलुगु)
  • रिलीज डेट : 9 जनवरी 2026
  • जॉनर : हॉरर कॉमेडी
  • बजट : 400-500 करोड़ रुपए
  • डायरेक्टर : मारुति दसारी

फिल्म में लीड रोल प्रभास का है और संजय दत्त इसमें बतौर विलेन नज़र आएंगे। बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और ज़रीना वहाब जैसे कलाकार भी इस फिल्म में दिखेंगे।

26
2.बाप (हिंदी)
  • रिलीज डेट : 2026 (रिलीज डेट तय नहीं)
  • जॉनर : एक्शन
  • बजट : NA
  • डायरेक्टर : विवेक चौहान

यह मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें संजय दत्त के अलावा सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ. लंकेश भारद्वाज और आकांक्षा पांडे जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें : Sunny Deol की वो 5 अपकमिंग फ़िल्में, जो 2026 में होंगी रिलीज, एक का बजट 900 करोड़

36
3.केडी : द डेविल (कन्नड़)
  • रिलीज डेट : 2026 (रिलीज डेट तय नहीं)
  • जॉनर : एक्शन ड्रामा
  • बजट : NA
  • डायरेक्टर : प्रेम कुमार

इस फिल्म में ध्रुव सर्जा का लीड रोल है और संजय दत्त इसमें बतौर विलेन दिखाई देंगे। फिल्म में शिल्पा शेट्टी, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, जीशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।

46
4. वेलकम टू दि जंगल (हिंदी)
  • रिलीज डेट : 2026 (रिलीज डेट अभी तय नहीं)
  • जॉनर : जंगल एडवेंचर कॉमेडी ड्रामा
  • बजट : लगभग 400 करोड़ रुपए
  • डायरेक्टर : अहमद खान

यह मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार का लीड रोल है। उनके साथ संजय दत्त, अरशद वारसी, परेश रावल, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी, जैकलीन फर्नांडीज और लारा दत्ता जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें : Bobby Deol की वो मूवी, जिसने 27 साल पहले तीनों खान की फिल्मों को पछाड़ा, 2 रीमेक भी बने

56
5.रेंजर (हिंदी)
  • रिलीज डेट : 4 दिसंबर 2026
  • जॉनर : एक्शन ड्रामा
  • बजट : NA
  • डायरेक्टर : जगन शक्ति

इस फिल्म में संजय दत्त बतौर विलेन दिखाई देंगे, जबकि हीरो का किरदार अजय देवगन करेंगे। तमन्ना भाटिया की भी इसमें अहम् भूमिका होगी।

66
6.द गुड महाराजा (हिंदी)
  • रिलीज डेट : 18 दिसंबर 2026
  • जॉनर : इंडो-पॉलिश वॉर एपिक ड्रामा
  • बजट : लगभग 400 करोड़ रुपए
  • डायरेक्टर : विकाश वर्मा

इस फिल्म की कहानी नवानगर, गुजरात के महाराजा जाम साहिब दिग्विजयसिंह जी रंजीतसिंह जी जड़ेजा की जिंदगी पर आधारित है। संजय दत्त का फिल्म में लीड रोल होगा। उनके साथ ध्रुव वर्मा, दीपराज राणा, गुलशन ग्रोवर और शरद कपूर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories